30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवनिंग में पढ़ाई शुरू करने को लेकर वीसी को दी बधाई

विवि के कार्य में व्यवधान डालनेवालेे कर्मियों पर होगी कानूनी कार्रवाई अधिकारियों ने आपात बैठक कर घटना की समीक्षा की, लिया निर्णय हड़ताली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, काम कर रहे कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाला कर्मचारियों से काम पर लौटने व घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने की अपील रांची : बिरसा कृषि विवि के […]

विवि के कार्य में व्यवधान डालनेवालेे कर्मियों पर होगी कानूनी कार्रवाई
अधिकारियों ने आपात बैठक कर घटना की समीक्षा की, लिया निर्णय
हड़ताली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, काम कर रहे कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाला
कर्मचारियों से काम पर लौटने व घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने की अपील
रांची : बिरसा कृषि विवि के हड़ताली कर्मचारियों ने बुधवार को विवि मुख्यालय में प्रदर्शन किया अौर काम कर रहे कर्मचारियों को कार्यालय से जबरन बाहर निकाल दिया. इस दौरान विवि मुख्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
कर्मचारियों ने बुधवार को 20वें दिन भी हड़ताल जारी रखी. कर्मचारियों ने विवि मुख्यालय, कृषि संकाय और वानिकी संकाय में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने पीबीजी एवं अन्य विभाग में भी जाकर कार्य को अवरुद्ध कराया. कर्मचारियों के इस व्यवहार को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. देर शाम विवि के वरीय पदाधिकारियों की आपात बैठक हुई.
इस बैठक में विवि परिसर में घटी घटना की समीक्षा की गयी. साथ ही निर्णय लिया गया कि कार्य में व्यवधान डालने और नेतृत्व कर रहे हडताली कर्मियों पर कानूनी प्रावधानों के अधीन कार्रवाई की जायेगी. इधर कुलपति डॉ पी कौशल ने पुन: संघ के प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियो से हड़ताल से वापस लौटने की अपील की.
साथ ही इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने की अपील की. इधर, विवि प्रशासन के अनुसार लगभग 550 कर्मचारियों में से 95 कर्मचारियों ने सोमवार और मंगलवार को अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. हड़ताल स्थल पर कर्मचारियों की उपस्थिति 50-150 के ही करीब है. मालूम हो कि कर्मचारी संघ के साथ कुलपति व अधिकारियों की वार्ता भी हुई थी. कुलपति ने हड़ताल से वापस आने की अपील भी की थी, लेकिन कर्मचारियों ने कुलपति के आग्रह को ठुकरा कर हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें