27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दुकानों में मिला पॉलिथीन 38 हजार जुर्माना वसूला गया

रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और स्पैरो सॉफ्टटेक ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान पॉलिथीन का इस्तेमाल करनेवाले और ट्रेड लाइसेंस नहीं लेनेवाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार कर रहे थे. बिरसा चौक, डोरंडा बाजार और हिनू में चलाये गये इस […]

रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और स्पैरो सॉफ्टटेक ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान पॉलिथीन का इस्तेमाल करनेवाले और ट्रेड लाइसेंस नहीं लेनेवाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार कर रहे थे.
बिरसा चौक, डोरंडा बाजार और हिनू में चलाये गये इस अभियान के दौरान पाया गया कि रोक के बावजूद अब भी कुछ दुकान धड़ल्ले से पॉलिथीन के विकल्प के रूप में नॉन वोवेन कैरीबैग का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पॉलिथीन पाये जाने पर रसिकलाल मिष्टान्न पर 18 हजार, बिरसा चौक स्थित वन इंडिया मार्ट से 18 हजार व आइ लैक्स के समीप के फूड वैन से दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. जांच के क्रम में रसिकलाल के यहां कोई ट्रेड लाइसेंस नहीं पाये जाने के कारण इनसे 19 हजार रुपये का दोबारा जुर्माना लगाया गया. सहायक कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी अभियान आगे भी शहर के दूसरे इलाकों में जारी रहेगा.
तत्काल छापेमारी बंद करें : चेंबर
रांची. चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि बाजार में वर्तमान में प्लास्टिक और नॉन वोवेन कैरीबैग के विकल्प की अनुपलब्धता पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.
इस प्रतिबंध के तहत हाल के दिनों में राज्य में नगर निगम व नगर निकायों द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग के कारण दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही जुर्माना किया जा रहा है, इससे व्यापार जगत में निराशा है. बाजार में प्लास्टिक कैरीबैग का विकल्प मौजूद नहीं है, इसलिए निगम तत्काल छापेमारी की कार्रवाई बंद करे. सभी व्यापारियों से आग्रह है कि सरकार द्वारा जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक अपने दुकानों में प्लास्टिक निर्मित कैरीबैग का प्रयोग नहीं करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें