Advertisement
दूसरे केंद्र पर भी जाकर परीक्षक जांच रहे हैं कॉपी
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है. जैक अध्यक्ष प्रतिदिन मूल्यांकन कार्य की समीक्षा कर रहे हैं. किसी मूल्यांकन केंद्र पर अगर विषय विशेष का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो रहा है, तो वहां के परीक्षक को उन केंद्रों पर भेजा जा रहा है, जहां उत्तरपुस्तिका बची हुई है. […]
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है. जैक अध्यक्ष प्रतिदिन मूल्यांकन कार्य की समीक्षा कर रहे हैं.
किसी मूल्यांकन केंद्र पर अगर विषय विशेष का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो रहा है, तो वहां के परीक्षक को उन केंद्रों पर भेजा जा रहा है, जहां उत्तरपुस्तिका बची हुई है. मूल्यांकन कार्य मई के अंत तक समाप्त हो जाने की संभावना है. इसके लिए मूल्यांकन का समय बढ़ा दिया गया है. केंद्रों पर अब नौ से पांच बजे तक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन हो रहा है.
मूल्यांकन का समय बढ़ाये जाने के कारण अब परीक्षक प्रतिदिन 40 से अधिक कॉपी की जांच कर रहे हैं. मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जून के प्रथम सप्ताह में जारी होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
राज्य भर के मूल्यांकन केंद्रोंसे जांच पूरी हो चुकी उत्तरपुस्तिका का अंक रिजल्ट के लिए सेंटर को भेजा जा रहा है. रांची में कुछ विषयों की उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए रामगढ़ से परीक्षक को रांची बुलाया गया है. दुमका के एक परीक्षा केंद्र पर अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिका जांच के लिए देवघर से शिक्षक को बुलाया गया है. इसी प्रकार अन्य मूल्यांकन केंद्रों पर भी आवश्यकता अनुरूप परीक्षकों को नियुक्त किया जा रहा है. राज्य के हाइस्कूल में शिक्षकों के 23 हजार पद में से 18 हजार पद रिक्त हैं, इस कारण मूल्यांकन के कार्य में परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement