रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने सभी प्रखंडों को शून्य नंबर प्लॉटों का इंट्री पूरा कर दाखिल खारिज का कार्य करने का निर्देश दिया है. जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत खलारी, बुढ़मू, इटकी, मांडर प्रखंड में आधार कलेक्शन पूरा कर आधार आधारित वितरण प्रारंभ करने का निर्देश दिया है.
श्री चौबे मंगलवार को जन वितरण प्रणाली, वृद्घावस्था पेंशन योजना, मनरेगा तथा इंदिरा आवास की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने अनगड़ा, चान्हो, बुंडू और सोनाहातु प्रखंड के डीलरों की बैठक कर आधार कलेक्शन प्रारंभ करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
नगड़ी, लापुंग, रातु,राहे और बुंडू को चेकलिस्ट जांच कर 26 मई तक जमा करने की बात कही. डीसी ने कहा कि बेड़ो, कांके, नामकुम, तमाड़ और रांची शहरी क्षेत्र को चेक लिस्ट जांच 31 मई तक पूरा करना है. बैठक में वृद्घावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत सभी प्रखंडों को उपलब्ध करायी गयी बीपीएल सूची में से पेंशन प्राप्त कर रहे, मृत या डुप्लिकेट या फरजी या दोबारा नाम वाले को छांट कर शेष लोगों को राष्ट्रीय वृद्घावस्था पेंशन योजना में फार्म सृजित करने का निर्देश दिया गया .