Advertisement
कोयले की कमी, तेनुघाट की यूिनट नंबर-1 से उत्पादन ठप
रांची : तेनुघाट की यूनिट नंबर एक से उत्पादन शून्य हो गया है. जानकारी के अनुसार कोयले की कमी के कारण इस यूनिट को बंद कर दिया गया है. दोबारा इस यूनिट से बिजली का उत्पादन कब शुरू होगा, इसके बारे में कोई सूचना नहीं है. इस यूनिट के बंद होने से 150 मेगावाट बिजली […]
रांची : तेनुघाट की यूनिट नंबर एक से उत्पादन शून्य हो गया है. जानकारी के अनुसार कोयले की कमी के कारण इस यूनिट को बंद कर दिया गया है. दोबारा इस यूनिट से बिजली का उत्पादन कब शुरू होगा, इसके बारे में कोई सूचना नहीं है. इस यूनिट के बंद होने से 150 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है. इस कमी को पूरा करने के लिए दूसरे स्रोत से बिजली लेकर राज्य में सामान्य से रूप से बिजली दी जा रही है. वहीं, दो नंबर यूनिट से 174 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. जबकि सिकिदिरी के दोनों यूनिट से उत्पादन भी बंद है .
कांके सब स्टेशन के अरसंडे फीडर में गिरे 14 में से 13 पोल लगाये गये : कांके सब स्टेशन के अरसंडे फीडर में दो दिन पहले बारिशके दौरान आयी आंधी के कारण गिरे 14 में से 13 पोल लगा लिये गये हैं. वहीं, बचे एक पोल को बुधवार को लगा लिया जायेगा.
मालूम हो कि आंधी के कारण एक्सरे प्वाइंट, बोड़या चौक सहित अन्य संबंधित इलाके में ये पोल गिर गये थे. इस इलाके में बिजली की काफी तबाही हुई थी. इससे उपभोक्ता को घंटों बिजली नहीं मिल पायी थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि अधिकतर इलाके में बिजली सामान्य कर दी गयी.
कहां से कितनी बिजली उपलब्ध
तेनुघाट-174 Â सीपीपी-06 मेगावाट
सेंट्रल सेक्टर-584 मेगावाट
बिजली की स्थिति
उपलब्धता 1145 मेगावाट
राज्य में मांग 1187 मेगावाट
अोवर ड्रावल 42 मेगावाट
लोड शेडिंग 000
डीपीसी सब स्टेशन को नो लोड पर चार्ज किया गया : डीपीएस स्कूल के समीप बिजली विभाग के द्वारा बनाये गये नये सब स्टेशन को नो लोड पर चार्ज कर दिया गया है. यहां से दो पांच-पांच एमवीए के ट्रांसफारमर लगाये गये हैं.
इससे डिबडीह, अलकापुरी, डीपीएस, सेल कॉलोनी, बिरसा चौक, सेल सिटी से बिरसा चौक जानेवाली सड़क के किनारे के उपभोक्ताअों सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली दी जायेगी. मालूम हो कि वर्तमान में इन इलाकों में अरगोड़ा व मेकन सब-स्टेशन से बिजली दी जाती है. इस कारण सुचारु रुप से बिजली व्यवस्था बहाल करने में परेशानी हो रही है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि एक माह के अंदर रेलवे क्रॉसिंग से तार पास कराकर बिजली बहाल कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement