Advertisement
रेलवे बोर्ड ने दक्षिण-पूर्व रेलवे को दिये 20 कोच, सभी पर लगेगा नया नंबर
रांची : रेलवे बोर्ड ने दक्षिण-पूर्व रेलवे को 20 विदेशी कोच दिये हैं. इनमें 12 डिब्बे जेनरल श्रेणी के, पांच डिब्बे स्लीपर के, एक डिब्बा एसी थ्री का और दो जीएसएलआरडी कोच शामिल हैं. ये यह कोच पहले साउथ रेलवे, नार्थ-इस्ट रेलवे, साउथ-सेंट्रेल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे के पास थे. इस कोच में उक्त जोन […]
रांची : रेलवे बोर्ड ने दक्षिण-पूर्व रेलवे को 20 विदेशी कोच दिये हैं. इनमें 12 डिब्बे जेनरल श्रेणी के, पांच डिब्बे स्लीपर के, एक डिब्बा एसी थ्री का और दो जीएसएलआरडी कोच शामिल हैं. ये यह कोच पहले साउथ रेलवे, नार्थ-इस्ट रेलवे, साउथ-सेंट्रेल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे के पास थे. इस कोच में उक्त जोन का नाम भी अंकित है. रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र में कहा है कि पूर्व में लिखे नाम को मिटा कर इन पर दक्षिण-पूर्व रेलवे का नाम और नंबर अंकित कराया जाये. इस बाबत रेलवे के अधिकारी ने 20 कोचों को विभिन्न ट्रेनों में लगाया जायेगा. जिस ट्रेन में यात्रियों की संख्या अधिक होगी, उस ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement