Advertisement
गलत बिल से बचना चाहते हैं, तो घरों में वाटर मीटर लगायें शहरवासी : मेयर
रांची : पूरे शहर में 43,500 लोगों ने वाटर कनेक्शन लिया है. लेकिन, इसमें से 27 हजार लोगों ने अब तक मीटर नहीं लगाया है. अगर ये लोग भी अपने घर में जल्द से जल्द मीटर लगा लें, तो पानी नहीं आने के बावजूद निगम द्वारा बिल भेजे जाने की शिकायतें समाप्त हो जायेंगी. ये […]
रांची : पूरे शहर में 43,500 लोगों ने वाटर कनेक्शन लिया है. लेकिन, इसमें से 27 हजार लोगों ने अब तक मीटर नहीं लगाया है. अगर ये लोग भी अपने घर में जल्द से जल्द मीटर लगा लें, तो पानी नहीं आने के बावजूद निगम द्वारा बिल भेजे जाने की शिकायतें समाप्त हो जायेंगी. ये बातें मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को पीएचइडी व निगम के अभियंताओं के साथ बैठक के दौरान कहीं.
मेयर शहर में अनियमित जलापूर्ति एवं मिसिंग लिंक पाइप लाइन को लेकर बैठक कर रही थीं. इसमें अधिकारियों ने बताया कि पूरे शहर में 235 एमएलडी पानी की जलापूर्ति की जा रही है.
लेकिन, रिपेयरिंग के लिए कोई फंड नहीं होने के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद उसकी मरम्मत में परेशानी आ रही है. बैठक में रांची शहर में नये सिरे से बिछने वाली जलापूर्ति लाइन की जानकारी ली गयी. प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि शहर में 334 किमी नयी पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव है. इसमें प्रथम फेज में बोड़ेया मोड़ से करमटोली रिंग रोड होते हुए पाइप लाइन बिछायी जायेगी. रिंग रोड में पाइप लाइन बिछाने को लेकर एनओसी भी मिल चुका है. मेयर को अभियंताओं ने कहा कि पाइप लाइन के लिए दूसरी लाइन नयासराय से हटिया डैम तक बिछायी जा रही है. मेयर ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि रमजान में निर्बाध रूप से जलापूर्ति करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement