नामकुमः नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग चौक के पास से पुलिस ने एक स्कार्पियो गाड़ी से हथियार समेत छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है़ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की गाड़ी में हथियार समेत कुछ लोगों को देखा गया है.
इसी सूचना पर पुलिस की एक टीम ने रिंग रोड के पास जाल बिछा कर सभी को धर दबोचा. पुलिस को इनके पास से एक डबल बैरल राइफल, एक सिंगल बैरल राइफल, तलवार व कई राउंड कारतूस मिले हैं. शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि इनमें से एक व्यक्ति सूरज मोहन उरांव भरनो का रहने वाला है और गुमला में शांति सेना नामक संगठन चलाता है.
सूरज मोहन ने पुलिस को बताया कि उसके पास से बरामद हथियार लाइसेंसी है. वह पीएलएफआइ की हिट लिस्ट में है और सुरक्षा कारणों से हथियार लेकर चलता है. हिरासत में लये गये अन्य लोगों में लीला मुंडा, दिलीप उरांव, अमित कुमार, रेखा सिंह व मलय चंद्र शामिल हैं. सभी से पूछताछ जारी है़.