Advertisement
शौच के लिए निकली नाबालिग के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म
चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र की एक पांचवीं की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. मामले को लेकर मंगलवार को छह आरोपियों के खिलाफ चान्हो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रांची भेज दिया है. घटना 30 अप्रैल […]
चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र की एक पांचवीं की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. मामले को लेकर मंगलवार को छह आरोपियों के खिलाफ चान्हो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रांची भेज दिया है. घटना 30 अप्रैल की है. बताया जा रहा है कि पीड़िता उस दिन शाम में करीब साढ़े छह बजे शौच के लिए घर से थोड़ी दूर गयी थी.
इसी क्रम में वहां पहुंचे गांव के ही छह युवकों ने उसे पकड़ लिया और शोर मचाने का प्रयास करने पर उसे जान से मार देने की धमकी देकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने घटना की जानकारी किसी को दी, तो वे उसकी हत्या कर कुएं में डाल देंगे.
जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां दिल्ली में काम करती है. आरोपियों के डर से उसने घटना के संबंध में किसी को कुछ नहीं बताया व इतने दिनों तक घुट-घुट कर जीती रही. बाद में मां के दिल्ली से घर लौटने पर उसने अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया. तब यह मामला मंगलवार को चान्हो थाना तक पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement