23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोरी से रांची आ रही मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, दो ट्रेनें रद्द

रांची : रांची-लोहरदगा रेल मार्ग पर सोमवार को एक मालगाड़ी के इंजन में आग लग गयी. घटना दिन के 11:30 बजे बड़की चांपी रेलवे स्टेशन के आसपास की है. मालगाड़ी खाली थी और डीजल इंजन के सहारे टोरी से रांची आ रही थी. इधर, इस हादसे की वजह से रांची से शाम को खुलनेवाली 5 […]

रांची : रांची-लोहरदगा रेल मार्ग पर सोमवार को एक मालगाड़ी के इंजन में आग लग गयी. घटना दिन के 11:30 बजे बड़की चांपी रेलवे स्टेशन के आसपास की है. मालगाड़ी खाली थी और डीजल इंजन के सहारे टोरी से रांची आ रही थी. इधर, इस हादसे की वजह से रांची से शाम को खुलनेवाली 5 (आरएल) रांची-लोहरदगा और 6 (आरएल) लोहरदगा पैसेंजर को रद्द कर दिया गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
टोरी से रांची आ रही खाली मालगाड़ी बड़की चांपी के समीप से गुजर रही थी. इसी दौरान मालगाड़ी के ड्राइवर को कुछ जलने की गंध मिली. इस पर तत्काल उसने ट्रेन रोक दी. ड्राइवर ने जांच की तो पाया कि ट्रैक्शन मोटर में आग लग गयी.
ड्राइवर ने किसी तरह आग बुझाया और इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद टोरी व रांची से एक-एक इंजन को घटनास्थल के लिए भेजा गया. इंजन को खाली मालगाड़ी में लगाया गया और जले हुए इंजन को अलग किया गया. वहीं, रेलवे ने इंजन के जलने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिये है.
10 मई को रांची-लोहरदगा पैसेंजर के इलेक्ट्रिक इंजन में लगी थी आग
हाल के दिनों में ट्रेन के इंजन में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 10 मई को नगजुआ रेलवे स्टेशन के समीप रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन में भी आग लग गयी थी. उसके बाद से आज तक इलेक्ट्रिक इंजन के सहारे पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू नहीं हो सकी है. फिलहाल रांची-लोहरदगा रेल खंड पर इलेक्ट्रिक इंजन के सहारे केवल मालगाड़ियों का ही परिचालन हो रहा है. रेलवे की ओर से गठित जांच टीम अब तक उस हादसे के कारणों को लेकर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है.
कैसे बिगड़ा राजधानी एक्सप्रेस का इंजन, जांच शुरू
रांची : राजधानी एक्सप्रेस का इंजन रविवार को रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही खराब हो गया था. सोमवार को इस मामले की विभागीय जांच शुरू हो गयी है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही सही खराबी की जानकारी मिलेगी. वहीं, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बिजली कड़कने के कारण हाई वोल्टेज आ जाने की वजह से कंप्रेशर में खराबी आ गयी थी. इस कारण ट्रेन 1:40 घंटे तक रांची स्टेशन पर रुकी रही. इसे बाद में दूसरा इंजन लगा कर रवाना किया गया.
बेड रोल नहीं मिलने से परेशान रहे यात्री: शनिवार को रांची रेलवे स्टेशन से रवाना हुई राजधानी एक्सप्रेस में बेड रोल सप्लाई करनेवाले स्टाफ कम चढ़े थे. इससे ट्रेन के यात्रियों को बेड रोल मिलने में काफी परेशानी हुई. कई यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल प्रशासन से की. बाद में रेलवे कर्मियों के सहयोग से बेड रोल का वितरण कराया गया. रेलवे ने इस लापरवाही की जांच के आदेश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें