Advertisement
झारखंड : पांच जिलों में अगले माह से ऑनलाइन मिलेगा बालू
रांची : झारखंड के पांच जिलों के बालू घाटों से अगले माह ऑनलाइन बालू की बिक्री शुरू हो जायेगी. इन चार जिलों के बालू घाटों की पर्यावरण स्वीकृति के आवेदन स्टेट लेवल इनवायरमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी(सिया) के पास दिया गया है. संभावना जतायी गयी है कि 27 मई को होने वाली सिया की बैठक में […]
रांची : झारखंड के पांच जिलों के बालू घाटों से अगले माह ऑनलाइन बालू की बिक्री शुरू हो जायेगी. इन चार जिलों के बालू घाटों की पर्यावरण स्वीकृति के आवेदन स्टेट लेवल इनवायरमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी(सिया) के पास दिया गया है. संभावना जतायी गयी है कि 27 मई को होने वाली सिया की बैठक में बालू घाटों को मंजूरी मिल जायेगी.
बताया गया कि पहले चरण में पलामू, चतरा, दुमका, देवघर और गोड्डा में बालू अॉनलाइन मिलेंगे. अगले चरण में हजारीबाग, धनबाद, बोकारो में बालू अॉनलाइन मिलने लगेंगे. जेएसएमडीसी के सूत्रों ने बताया कि सिया से जैसे ही अनुमति मिल जायेगी अॉनलाइन बिक्री शुरू हो जायेगी.
पूरे राज्य में एक समान होगी दर : बताया गया कि इस वर्ष लगभग आठ जिलों में जेएसएमडीसी के माध्यम से अॉनलाइन बालू की बिक्री शुरू होगी. फिर अगले वर्ष से पूरे राज्य के सभी बालू घाटों से बालू की बिक्री अॉनलाइन ही होगी. जेएसएमडीसी द्वारा सभी घाटों के लिए माइंस डेवलपर अॉपरेटर(एमडीओ) की नियुक्ति कर ली गयी है.
बताया गया कि पूरे राज्य में बालू की एक समान दर होगी. यानी रांची में बालू की जो दर होगी, वही जामताड़ा में भी होगी. जिन्हें घर बनाने के लिए बालू की जरूरत होगी, वे जेएसएमडीसी के साइट पर जाकर अॉनलाइन अॉर्डर करेंगे और बालू उनके द्वारा दिये गये निर्धारित पते पर अगले दिन मिल जायेगा.
आसानी से लोग कम दर पर बालू ले सकते हैं : खान आयुक्त : खान आयुक्त अबू बकर सिद्दीक ने बताया कि सिया के यहां ईसी के लिए आवेदन दिया जा चुका है. जेएसएमडीसी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ईसी मिलते ही अगले दिन से ही पांच जिलों में बालू की बिक्री शुरू हो जायेगी. इसमें जिनके पास इंटरनेट है या स्मार्ट फोन है, वे खुद से ही अॉर्डर कर सकते हैं.
जिनके पास ये सुविधा नहीं है, वे प्रज्ञा केंद्र या किसी मित्र की सहायता से अॉर्डर कर सकते हैं. अॉर्डर के समय ही अॉनलाइन भुगतान कर देना होगा. भुगतान के बाद उन्हें बिल प्राप्त हो जायेगा. जब बालू की आपूर्ति होगी, तो बिल दिखाना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement