Advertisement
सीपी सिंह सहित आठ लोगों के बयान दर्ज
रांची : न्यायिक दंडाधिकारी परमानंद उपाध्याय की अदालत में सोमवार को डोरंडा थाना कांड संख्या 504/14 मामले में सुनवाई पूरी हो गयी. अदालत ने फैसले के लिए 23 मई की तिथि निर्धारित की है. मामले में आज नगर विकास मंत्री सीपी सिंह सहित आठ लोगों के सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज हुआ. […]
रांची : न्यायिक दंडाधिकारी परमानंद उपाध्याय की अदालत में सोमवार को डोरंडा थाना कांड संख्या 504/14 मामले में सुनवाई पूरी हो गयी. अदालत ने फैसले के लिए 23 मई की तिथि निर्धारित की है. मामले में आज नगर विकास मंत्री सीपी सिंह सहित आठ लोगों के सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज हुआ.
अन्य लोगों में संजय कुमार जायसवाल, राकेश शर्मा, राजेश सिंह, कुणाल सिंह, अजीत दास, मिंटू सरदार, सुनील शर्मा शामिल हैं. गौरतलब है कि 23/8/2014 को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रांची पहुंचे थे. एयरपोर्ट से आने के क्रम में हिनू के पास उन्हें जेएमएम के कार्यकर्ताअों ने काला झंडा दिखाया था. इस दौरान बीजेपी अौर जेएमएम के कार्यकर्ताअों के बीच झड़प हुई थी. बीजेपी के कार्यकर्ताअों पर आरोप है कि उन्होंने जेएमएम के कार्यकर्ताअों पर लाठी-डंडा से हमला किया था.
मामले में सीपी सिंह सहित आठ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सीपी सिंह ने आज अदालत में अपने खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताया. जज ने उनसे नाम अौर व्यवसाय पूछा. सीपी सिंह ने अपना नाम बताया अौर कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता हूं, रांची का विधायक अौर नगर विकास मंत्री हूं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ जो आरोप लगे हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement