Advertisement
राज्य के सभी जिलों में खुलेंगे दो जिला स्कूल
रांची : राज्य के सभी जिलों में दो जिला विद्यालय खोले जायेंगे. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग जिला स्कूल खुलेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने इसके लिए विद्यालय चिह्नित करने का निर्देश दिया है. शिक्षा सचिव ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ […]
रांची : राज्य के सभी जिलों में दो जिला विद्यालय खोले जायेंगे. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग जिला स्कूल खुलेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने इसके लिए विद्यालय चिह्नित करने का निर्देश दिया है.
शिक्षा सचिव ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ बैठक की. सरकार ने सभी जिलों में दो जिला विद्यालय खोलने के निर्णय लिया है. जिन जिलों में पहले से जिला स्कूल है, उसे संसाधन युक्त किया जायेगा. विद्यालय में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी. विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया की भी समीक्षा की गयी.
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है. प्लस टू उच्च विद्यालयों के विलय को लेकर जिलों में सर्वे का कार्य चल रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों के सर्वे का कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया है. सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विद्यालयों का विलय किया जायेगा.
सभी विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. जिन विद्यालयों में चापानल खराब है, उसका जल्द से जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को वर्ष 1984-85 के प्रोजेक्ट विद्यालयों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. बैठक में न्यायालय में चल रहे मामलों की भी समीक्षा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement