Advertisement
सिल्ली उपचुनाव : सुदेश ने 5.77 लाख,तो सीमा ने खर्च किये ” 3.64 लाख
रांची : सिल्ली उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने दूसरे चरण के खर्च का ब्योरा सोमवार को समाहरणालय में जमा किया. व्यय अनुवीक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को दिये गये खर्च के ब्योरे के मुताबिक, दूसरे चरण तक खर्च के मामले में आजसू के सुदेश महतो सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक 5.77 लाख रुपये […]
रांची : सिल्ली उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने दूसरे चरण के खर्च का ब्योरा सोमवार को समाहरणालय में जमा किया. व्यय अनुवीक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को दिये गये खर्च के ब्योरे के मुताबिक, दूसरे चरण तक खर्च के मामले में आजसू के सुदेश महतो सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक 5.77 लाख रुपये खर्च किये हैं. दूसरे नंबर पर झामुमो की सीमा देवी हैं. इन्होंने अब तक 3.64 लाख रुपये खर्च किये हैं.
तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार मांझी हैं, जिन्होंने 91 हजार रुपये खर्च किये. झारखंड दिशोम पार्टी के सीमाराम मुंडा ने महज 7650 रुपये ही अब तक खर्च किये हैं. अब तक सभी प्रत्याशियों द्वारा खर्च की गयी राशि पर अगर नजर डालें, तो इस चुनाव प्रचार में अब तक 12.44 लाख रुपये खर्च हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement