Advertisement
पटना खटाल में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
रांची़ हरिहर सिंह रोड के मंडा बगीचा के समीप स्थित पटना खटाल में शनिवार की देर रात 12 बजेपानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद हो गया. महिलाओं की बात को लेकर संटू कुमार व भगवान दयाल राय के परिवार के बीच मारपीट हुई़ इस घटना में एक लड़की सहित आधा दर्जन लोग घायल […]
रांची़ हरिहर सिंह रोड के मंडा बगीचा के समीप स्थित पटना खटाल में शनिवार की देर रात 12 बजेपानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद हो गया. महिलाओं की बात को लेकर संटू कुमार व भगवान दयाल राय के परिवार के बीच मारपीट हुई़ इस घटना में एक लड़की सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. बरियातू थाना की पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों का इलाज कराया़ इस संबंध में बरियातू थाना में दोनों आेर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
जानकारी के मुताबिक रात में सप्लाई पानी आया था़ संटू व भगवान दयाल के परिवार की महिलाएं पानी भर रही थीं. इसी दौरान पानी भरने की बात को लेकर उनलोगों के बीच विवाद हो गया़
इसके बाद उनके विवाद में दोनों परिवार के पुरुष उलझ गये़ दोनों ओर से लाठी-डंडा व हरवे हथियार चले. जिसमें संटू कुमार, उसके पिता ओम प्रकाश राय, भाई पिंटू कुमार व नीतू कुमारी जख्मी हो गये़ जबकि दूसरी ओर से भगवान दयाल राय, टुनटुन राय व ईश्वर राय जख्मी हो गये़ संटू कुमार ने 13 नामजद व आठ-दस अज्ञात के खिलाफ तथा भगवान दयाल राय की ओर से छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement