18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शो कॉज, एक हफ्ते में मांगा गया था जवाब

अस्पतालों के खराब प्रदर्शन का मामला, जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई रांची : नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अभियान निदेशक कृपाशंकर झा ने विभिन्न अस्पतालों के 31 उपाधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. तीन जनवरी को किये गये इस शो-कॉज में संबंधित लोगों को एक सप्ताह में जवाब […]

अस्पतालों के खराब प्रदर्शन का मामला, जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

रांची : नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अभियान निदेशक कृपाशंकर झा ने विभिन्न अस्पतालों के 31 उपाधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. तीन जनवरी को किये गये इस शो-कॉज में संबंधित लोगों को एक सप्ताह में जवाब देने को कहा गया था. पर 17 मई तक भी किसी ने जवाब नहीं दिया. अब सबको फिर से शो-कॉज किया गया है. कहा गया है कि इस बार जवाब नहीं मिला, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.
क्यों स्पष्टीकरण देने को कहा गया है
दरअसल, इन सबको अपने-अपने अस्पतालों में फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) की सभी सुविधाएं रहने के बावजूद खराब प्रदर्शन के लिए स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. अभियान निदेशक ने उक्त पदाधिकारियों को लिखा है कि चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 की रिपोर्ट के अनुसार एफआरयू का प्रगति प्रतिवेदन बेहद असंतोषजनक है. रिपोर्ट से साफ है कि आपके अस्पताल भारत सरकार द्वारा तय नॉर्म्स को पूरा नहीं करते. आपके संस्थान में मानव संसाधन सहित सभी जरूरी उपकरण होने के बावजूद प्रगति काफी धीमी है. अभियान निदेशक ने इस स्थिति को खेद जनक बताते हुए लिखा है कि यह आपके कार्यों की उदासीनता को दिखाता है. इसलिए आप सभी सात दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण मुख्यालय को ई-मेल पर उपलब्ध करायें, अन्यथा बरती गयी लापरवाही के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. एनएचएम सूत्रों के अनुसार, इस मामले में संबंधित अधिकारियों का वेतन रोका जा सकता है.
इनको देना है जवाब
सात सदर अस्पताल (डीएच) : चतरा, दुमका, जामताड़ा, लातेहार, पाकुड़, सिमडेगा तथा पश्चिम सिंहभूम.
11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) : सारवां, पतरातू, गोला, मांडू, विष्णुगढ़, बसिया, कुड़ू, गोविंदपुर, राजनगर, ओरमांझी, बेड़ो व बुढ़मू.
पांच अनुमंडलीय अस्पताल (एसडीएच) : चास, चक्रधरपुर, बुंडू, घाटशिला तथा हुसैनाबाद.
सात रेफरल अस्पताल (आरएच) : जैनामोड़, सिल्ली, सोनाहातू, मांडर, बहरागोड़ा, डुमरी तथा तोरपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें