मुरी : आरपीएफ मुरी ने शनिवार को मुरी स्टेशन पर छापेमारी अभियान चलाया. नेतृत्व ओसी यूके सिंह ने किया. इस दौरान वाराणसी-रांची व पटना-हटिया एक्सप्रेस के पांव दान व मालवाहक डिब्बे में सफर कर रहे 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन्हें मुरी पोस्ट ले जाकर रेलवे अधिनियम की धारा 156 व थाना कांड संख्या 397/18 व 398/18 के तहत मामला दर्ज कर रांची रेल न्यायालय भेज दिया गया.
इधर ट्रेनों तथा स्टेशन पर अवैध तरीके से सामान बेच रही महिलाओं को पकड़ने के लिए मंडल रांची से महिला आरक्षी बुलाकर अभियान चलाया गया. ट्रेनों तथा स्टेशन पर अवैध रूप से सामान बेचनेवाली महिलाअों की संख्या बढ़ती जा रही थी. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.