Advertisement
रांची : वी-2 स्टोर से पॉलिथीन जब्त, संचालक ने नहीं दिया जुर्माना, निगम की टीम ने सील की दुकान
रांची : पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगने के बाद राजधानी की दुकानों और बड़े प्रतिष्ठानों में नॉन वोवेन बैग का इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें पॉली प्रॉपलीन मिला होता है. वास्तव में यह पॉलिथीन ही होता है. रांची नगर निगम ने इस पर भी प्रतिबंध लगा रखा है. इस पर रोक लगाने के लिए ही इन […]
रांची : पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगने के बाद राजधानी की दुकानों और बड़े प्रतिष्ठानों में नॉन वोवेन बैग का इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें पॉली प्रॉपलीन मिला होता है. वास्तव में यह पॉलिथीन ही होता है. रांची नगर निगम ने इस पर भी प्रतिबंध लगा रखा है. इस पर रोक लगाने के लिए ही इन दिनों रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम छापेमारी अभियान चला रही है.
इसी क्रम में इंफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को मेन रोड की दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. सबसे पहले टीम वी-2 स्टोर में पहुंची. यहां जांच के क्रम में 4560 नॉन वोवेन कैरीबैग मिले. इस पर टीम ने वी-2 के संचालक पर 91,200 रुपये जुर्माना लगाया. जुर्माना भरने के लिए संचालक को घंटे भर का समय दिया गया, लेकिन संचालक ने तय समय में जुर्माना नहीं भरा. इसके बाद इंफोर्समेंट टीम ने स्टोर को सील कर दिया गया.
इसके बाद टीम मेन रोड स्थित गीता स्टोर में पहुंची. यहां टीम ने 800 नॉन वोवेन कैरीबैग जब्त किये. टीम ने दुकानदार पर 16,000 रुपये जुर्माना लगाया. दुकानदार ने जुर्माना की राशि चुका दी. इंफोर्समेंट टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
मेन रोड में दुकानों से मिले पॉलिथीन और नॉन वोवेन बैग को जब्त करती रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम तथा जुर्माने की राशि नहीं देने पर वी-2 स्टोर को सील करते इंफोर्समेंट टीम के सदस्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement