28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सिल्ली का विकास देख विपक्षी नेता बौखला गये हैं : रामचंद्र सहिस

विधायक रामचंद्र सहिस की चुनावी सभा सोनाहातू : आजसू प्रत्याशी सुदेश कुमार महतो के पक्ष में जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस ने सोनाहातू पूर्वी क्षेत्र के मारांगकिरी, भितरीयाडीह, बारेंदा दुलमी, मानकीडीह, महुलडीह, पंडाडीह, चोकाहातू, सावडीह आदि गांवों का दौरा कर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सिल्ली का विकास देख कर राज्य के विपक्षी नेता […]

विधायक रामचंद्र सहिस की चुनावी सभा
सोनाहातू : आजसू प्रत्याशी सुदेश कुमार महतो के पक्ष में जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस ने सोनाहातू पूर्वी क्षेत्र के मारांगकिरी, भितरीयाडीह, बारेंदा दुलमी, मानकीडीह, महुलडीह, पंडाडीह, चोकाहातू, सावडीह आदि गांवों का दौरा कर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सिल्ली का विकास देख कर राज्य के विपक्षी नेता बौखला गये हैं. प्रत्याशी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. वे एक दिन आंसू बहायेंगे. उनके बहकावे में मत आइयेगा, वरना आपको जिंदगी भर आंसू बहाना पड़ेगा.
सिल्ली. सिल्ली स्थित आजसू के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को क्षेत्र की कई महिलाअों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर उपस्थित आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो ने कहा कि उनकी लड़ाई विकास विरोधी ताकतों से है. सिल्ली का यह चुनाव राज्य में 2019 के विधानसभा चुनाव का भविष्य तय करेगा. सिल्ली का विकास व राज्य के बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर आजसू के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
सोनाहातू. आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो ने राहे प्रखंड के नुरू, नावाडीह, इडिसेरेंग, नावाटोला, पुरनाडीह, कोंटाटोली, रामडेरा, कोचेटोला, सेरेंगडीह, चैनपुर में चुनाव सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में सिल्ली की पार्टी व माटी के स्वाभिमान की लड़ाई है.
सीएनटी की अवहेलना करनेवाली पार्टी लोगों को सीएनटी की दुहाई देकर भ्रमित करने का काम कर रही है. लोग इनकी कार्यशैली का जवाब वोट से दें. सभा में राहे जिप सदस्य रजिया खातून सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मौके पर कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
अनगड़ा. आजसू प्रत्याशी सुदेश कुमार महतो के पक्ष में रामगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष युगेश बेदिया ने बरवादाग पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि आजसू सुख-दुख की पार्टी है. सुदेश महतो ने हमेशा आदिवासी समुदाय के उत्थान की दिशा में सार्थक प्रयास किया है. केंद्रीय सचिव संजय सिद्धार्थ ने टाटी पंचायत के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. चुनावी सभा को संबोधित किया.
मुरी. आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो के पिता श्यामसुंदर महतो, डॉ शक्तिपद महतो व डॉ राजाराम महतो ने सताकी, बसंतपुर, वांसिया, रांगामाटी, पोगड़ा, बेला, सारुगोडी, सोसो, धनबसात, बरवादाग में जनसंपर्क अभियान चलाया. सुदेश महतो को वोट देने की अपील की. अभियान में महादेव महतो, गोपाल महतो, राजेंद्र महतो, विजय महतो, पशुपति महतो दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें