27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :5.68 लाख के साथ चार गिरफ्तार

सफलता. स्टील इंडिया दुकान के मालिक से 12 लाख की लूट का खुलासा रांची : हरमू रोड स्थित छड़-सीमेंट दुकान स्टील इंडिया के मालिक से चार मई को हुई 12 लाख रुपये की लूट का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 5,68,500 रुपये के साथ चार अपराधी प्रवीण मुंडू,अनमोल रोशन मिंज, राहुल लकड़ा […]

सफलता. स्टील इंडिया दुकान के मालिक से 12 लाख की लूट का खुलासा
रांची : हरमू रोड स्थित छड़-सीमेंट दुकान स्टील इंडिया के मालिक से चार मई को हुई 12 लाख रुपये की लूट का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 5,68,500 रुपये के साथ चार अपराधी प्रवीण मुंडू,अनमोल रोशन मिंज, राहुल लकड़ा व आकाश कुमार काे गिरफ्तार किया गया है़ इनके पास से एक पिस्टल, इनसास राइफल की एक गोली, लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक, ऑटो, बैग व चार मोबाइल बरामद हुआ है.
यह जानकारी एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने गुरुवार को कोतवाली थाना मेें आयोजित प्रेस वार्ता में दी. मौके पर सिटी एसपी अमन कुमार, कोतवाली डीएसपी भोला सिंह व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसएन मंडल भी मौजूद थे़
ऐश-मौज व जुआ में उड़ा दिया सारा पैसा : गुमला के करमटोली निवासी अनमोल मिंज, जगन्नाथपुर थाना के बिरसा चौक निवासी आकाश कुमार, रेलवे कॉलोनी निवासी प्रवीण मुंडू व गुमला निवासी राहुल लकड़ा ने पुलिस को बताया कि कि 6़ 32 लाख रुपये जुआ और ऐश-मौज में उड़ा दिया़ चार मई से उनलोगों ने खूब होटलबाजी की और हर दिन जुआ खेला़ हर दिन हमलोग पार्टी करते थे.
भरनो में एक करोड़ के लिए ठेकेदार की हत्या व बच्चे के अपहरण की थी योजना
गिरफ्तार अपराधी अनमोल मिंज ने पुलिस को बताया है कि हम लोग गुमला के भरनो में एक करोड़ की फिरौती के लिए एक ठेकेदार की हत्या और एक बच्चे का अपहरण करने की योजना बना रहे थे. इसके लिए गुमला का अभिषेक (20) मेरे संपर्क में था़ इसके लिए उन्हें कुछ दिन बाद सुपारी मिलने वाली थी़ ज्ञात हो कि अनमोल व प्रवीण दोनों के पिता आरपीएफ में थे़ अनमोल के पिता लखना मिंज सेवानिवृत्त हो गये हैं, जबकि प्रवीण के पिता का निधन हो चुका है़
प्रवीण मुंडू है लूट का मास्टर माइंड कुछ दिन तक दुकान में किया था काम
लूटकांड का मास्टर माइंड प्रवीण मुंडू है़ वह 12- 15 दिन तक स्टील इंडिया दुकान में काम किया था़ घटना के दो दिन पहले वह अपना हिसाब करने भी पहुंचा था़ उसे पता था कि रोज दुकान में लाखों का ट्रांजक्शन होता है़ उसने ही षड्यंत्र रचा. गुमला से अनमोल व राहुल को बुला कर रानी बगीचा में सभी ने घटना की रूपरेखा तैयार की और रात आठ बजे हरमू मुक्तिधाम पुल के पास पहुंचे़ राहुल व अनमोल ने घटना को अंजाम दिया. उसके बाद सभी साथी प्रवीण के घर पहुंचे और झोपड़ीनुमा घर में रुपयों का बंटवारा किया. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से चार मई को बहुत कुछ सुराग मिल गया था, उसी अाधार पुलिस ने काम किया और सफलता मिली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें