27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइइएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मेगा जॉब फेयर में 143 छात्र चयनित

रांची/भोपाल : आइइएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भोपाल द्वारा 2018 बैच के इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक तथा मैनेजमेंट के छात्रों के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन आइइएस कैंपस में किया गया. इसमें 143 छात्रों का चयन देश के टॉप एमएनसी में हुआ. इस जॉब फेयर में सीएट टायर, ब्रिज स्टोन, रिलायंस एडीए, टेलीपरफॉर्मेंस आदि देश की टॉप […]

रांची/भोपाल : आइइएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भोपाल द्वारा 2018 बैच के इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक तथा मैनेजमेंट के छात्रों के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन आइइएस कैंपस में किया गया. इसमें 143 छात्रों का चयन देश के टॉप एमएनसी में हुआ. इस जॉब फेयर में सीएट टायर, ब्रिज स्टोन, रिलायंस एडीए, टेलीपरफॉर्मेंस आदि देश की टॉप एमएनसी ने शानदार सैलरी पैकेज पर चयन किया.
आइइएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 2018 बैच के छात्रों का ओपन, क्लोज तथा पूल कैंपस के जरिये मैक्सिमम आकर्षक पैकेज पर देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है. कैंपस ड्राइव में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, जेनसर टेक्नोलॉजी, विप्रो, अशाही ग्लास, सी कोर इंडिया, भीलवारा टेक्नोलॉजी, मदरसन, जीएस लेब्स, इंडियन नेवी आदि का योगदान रहा है.
इन कंपनियों में आइइएस कॉलेज के अब तक 70% योग्य छात्र चयनित हो चुके हैं, जिन्हें 13 लाख तक का शानदार पैकेज मिला है. आइइएस कॉलेज के 20 छात्रों को कंपनियों के मल्टिपल जॉब ऑफर भी हैं. आइइएस ग्रुप की ग्रुप डायरेक्टर डॉ सुनीता सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी. बताया कि उनके कॉलेज के 2017 बैच के भी 90% योग्य छात्रों का चयन हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें