28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद भी सेवा का जज्बा नहीं छोड़ा

रांची : रास्ते में दुर्घटना होने के बाद भी काम बीच में नहीं छोड़ा़ उसे पूरा किया, फिर वहां से लौटे़ सेवा का ऐसा जज्बा कम ही देखने को मिलता है़ 17 मई को जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन ने ऐसी एक मिसाल पेश की. एंबुलेंस (नंबर 4 : जेएच 01 सीयू -0239) चिंता देवी के […]

रांची : रास्ते में दुर्घटना होने के बाद भी काम बीच में नहीं छोड़ा़ उसे पूरा किया, फिर वहां से लौटे़ सेवा का ऐसा जज्बा कम ही देखने को मिलता है़ 17 मई को जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन ने ऐसी एक मिसाल पेश की.
एंबुलेंस (नंबर 4 : जेएच 01 सीयू -0239) चिंता देवी के शव को रिम्स से लोहरदगा के कुरू ले जा रही थी. बीजू पाड़ा के समीप एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक सवार तीन युवक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी़
इससे एंबुलेंस का आगे के शीशा टूट गया़ आगे के बंपर को नुकसान पहुंचा़ साथ ही, ड्राइवर के हाथ में भी चोट आयी़ इसके बाद भी चोट की परवाह किये बगैर फाउंडेशन के कर्मियों ने शव को घर तक पहुंचाया़ फिर वहां से लौटे. फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्विनी राजगढ़िया ने कर्मियों की सेवा को सराहा़ उन्होंने कहा कि सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता है़ उसकी राह में आनेवाले हर बाधा और मुश्किल का सामना हम मिल कर करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें