Advertisement
आवासीय व जाति प्रमाण पत्र के लिए फर्जी दस्तावेज दिये छह पर प्राथमिकी का निर्देश
रांची : आवासीय व जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए जमीन के फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जमीन के दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर कुछ लोगों ने आवासीय प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए फर्जी तरीके से वंशावली तैयार कर आवेदन दिया है. इन आवेदनों की जांच के बाद मामला सामने […]
रांची : आवासीय व जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए जमीन के फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जमीन के दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर कुछ लोगों ने आवासीय प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए फर्जी तरीके से वंशावली तैयार कर आवेदन दिया है. इन आवेदनों की जांच के बाद मामला सामने आया है. इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीअो अंजलि यादव ने संबंधित सीओ को आवेदकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जानकारी उपायुक्त को भी देने की बात कही है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दस्तावेजों की जांच में संबंधित अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गयी है.
प्रारंभिक जांच में छह लोगों के दस्तावेज फर्जी पाये गये हैं. इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. इनमें चार अरगोड़ा और दो बड़गाईं अंचल के हैं.
कुछ आवेदकों ने वर्ष 1976 के दस्तावेज प्रस्तुत किये हैं. इन दस्तावेजों में नाम कंप्यूटर से लिखे गये हैं. जबकि, वर्ष 1976 में देश में कंप्यूटर नहीं था. लेकिन, जो दस्तावेज जमा किये गये हैं, वो पूरी दस्तावेज कंप्यूटर से निकाले गये हैं. सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर भी फर्जी दस्तावेज तैयार किये गये हैं. यह केवल वंशावली तैयार करने के लिए किया गया है.
केस-1 : नामकुम रोड डोरंडा के रहने वाले नदीम आलम ने जमीन का फर्जी दस्तावेज जमा किया. 1976 का दस्तावेज जमा किया जो कि कंप्यूटर से निकाला गया है. जो बिक्री पट्टा लगाया गया है, वह भी फर्जी है. इन्होंने मोमिन जाति का प्रमाणपत्र दाखिल करने का प्रयास किया. आवेदन अरगोड़ा सीओ के माध्यम से दिया गया था.
केस-2 : बिरसा चौक निवासी विनीता चौधरी ने फर्जी विक्रय पट्टा व लगान रसीद के माध्यम से वंशावली तैयार किया. सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ कर अपने दादा के नाम का फर्जी दस्तावेज व वंशावली तैयार किया. बनिया का आवासीय प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए आवेदन दिया था.
इनके खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी: विनीता चौधरी-बिरसा चौक, नदीम आलम-नामकुम रोड, शहनवाज शाहीद, सत्तार कॉलोनी-बरियातू, भोला कुमार-डोरंडा, अनुपमा मंडल-क्लब रोड, निर्मला देवी-टंगरा टोली, बूटी.
इन धाराओं में दर्ज होगी प्राथमिकी : भादवि की धारा 464, 466, 467, 468, 471 एवं 420.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement