22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

108 एंबुलेंस ऑफिस का घेराव

रांची : 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही जिकितजा हेल्थ केयर लिमिटेड पर बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए बुधवार को 108 एंबुलेंस कार्यालय डोरंडा में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. जयस के दक्षिणी छोटानागपुर प्रभारी रोहित कच्छप, रांची जिला अध्यक्ष शशिकांत उरांव ने कहा कि राष्ट्रीय हेल्थ […]

रांची : 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही जिकितजा हेल्थ केयर लिमिटेड पर बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए बुधवार को 108 एंबुलेंस कार्यालय डोरंडा में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.
जयस के दक्षिणी छोटानागपुर प्रभारी रोहित कच्छप, रांची जिला अध्यक्ष शशिकांत उरांव ने कहा कि राष्ट्रीय हेल्थ मिशन झारखंड के निर्देश पर झारखंड इमरजेंसी मेडिकल सेवा हेतु जिकितजा हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के 700 पद, मेंटेनेंस सुपरवाइजर के 30 पद, एंबुलेंस ड्राइवर के 700 पद, जिला मैनेजर के 30 पद सहित अन्य पदों पर 18 नवंबर 2017 को विज्ञापन निकाल कर 20-23 नवंबर 2017 को इंटरव्यू लिया गया, लेकिन अब नियुक्ति में स्थानीय आदिवासी-मूलवासी युवकों को बहाल नहीं कर, दूसरे राज्य के लोगों को पैसा और पैरवी के माध्यम से बहाल किया जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और सभी जिला मुख्यालयों का घेराव करेंगे.
सरकार के आदेश का हो रहा उल्लंघन
झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि झारखंड इमरजेंसी सेवा के नाम पर बहाली में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है. जबकि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि राज्य में होने वाले थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नियुक्तियों में स्थानीय लोगों को बहाल करना है़ मौके पर पवन भगत, इस्मे आजम, मोहन लाल उरांव, नाथू उरांव, मनीष खाखा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें