21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जैप-10 में महिला पुलिसकर्मियों के शिशुओं की होगी देखरेख

रांची : जैप-10 महिला बटालियन, होटवार में पुलिस मुख्यालय के सहयोग से इप्सोवा द्वारा निर्माण कराये गये किलकारी का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. इसमें महिला पुलिसकर्मियों के शिशुओं की देखभाल की जायेगी. बच्चों की उचित देखभाल के लिए इप्सोवा द्वारा किलकारी में खेल एवं शिक्षा से संबंधी खिलौने और अन्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी […]

रांची : जैप-10 महिला बटालियन, होटवार में पुलिस मुख्यालय के सहयोग से इप्सोवा द्वारा निर्माण कराये गये किलकारी का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. इसमें महिला पुलिसकर्मियों के शिशुओं की देखभाल की जायेगी. बच्चों की उचित देखभाल के लिए इप्सोवा द्वारा किलकारी में खेल एवं शिक्षा से संबंधी खिलौने और अन्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी हैं. इप्सोवा द्वारा झारखंड में प्रथम शिशु गृह का निर्माण कराया गया है.
जैप-10 में शुद्ध सरसों तेेल महिला जवानों को मिल सके, इसके लिए एक कोल्हू मशीन भी लगायी गया है. यहां कम लागत पर शुद्ध सरसों तेल मिल सकेगा. मौके पर हर्बल गार्डन का भी उदघाटन किया गया. हर्बल गार्डन में अनेकों बीमारी से संबंधित औषधीय पौधे लगाये गये हैं. इप्सोवा द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए चित्रकारी, फैशन डिजाइनिंग एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिला हेल्पलाइन भी शुरू की गयी है, जिससे महिला उत्पीड़न से संबंधित समस्याओं का निदान किया जाता है.
वाहिनी का केंद्रीय अस्तपाल होगा चालू, बैठेंगे चिकित्सक : मंत्री
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने इप्सोवा के कार्यों की सराहनीय की है. मंत्री द्वारा वाहिनी में निर्मित केंद्रीय अस्पताल का भ्रमण किया गया एवं इसकी कमियों को पूरा करने, एक चिकित्सक, एक नर्स एवं पर्याप्त दवा उपलब्ध कराने की घोषणा भी की गयी.
कार्यक्रम में इप्सोवा की अध्यक्ष पूनम पांडेय, रीना डुंगडुंग, रंजना मल्लिक, रागिनी सिंह, प्रीति होमकर, तपस्या सिंह, शमशुन नेहर, अनीता, सुधीर कुमार झा व संध्या रानी मेहता सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें