24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पीजी शिक्षक संघ बना यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट्स टीचर्स एसोसिएशन

रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ का नया नाम यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट्स टीचर्स एसोसिएशन कर दिया गया है. यह निर्णय मंगलवार को पीजी राजनीतिशास्त्र विभाग में सभी पीजी विभागों के शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ राम इकबाल तिवारी ने की. संघ का चुनाव कराने के […]

रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ का नया नाम यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट्स टीचर्स एसोसिएशन कर दिया गया है. यह निर्णय मंगलवार को पीजी राजनीतिशास्त्र विभाग में सभी पीजी विभागों के शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता डॉ राम इकबाल तिवारी ने की. संघ का चुनाव कराने के लिए डॉ एलके कुंदन के नेतृत्व में एक कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. इसमें डॉ सीएसपी लुगून, डॉ विनोद नारायण, डॉ जेपी खरे, डॉ रेशमा खलखो, डॉ आरती मेहता, डॉ वीसी महतो, डॉ एमएन जुबैरी तथा डॉ उमेश नंद तिवारी को शामिल किया गया है.
इसके अलावा पूर्ववर्ती संघ के अध्यक्ष डॉ हरिअोम पांडेय, सचिव डॉ एलके कुंदन अौर कोषाध्यक्ष डॉ हरि उरांव पदेन सदस्य होंगे. बैठक में शिक्षकों ने अब तक प्रोन्नति नहीं मिलने पर क्षोभ प्रकट किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ राम कुमार तिवारी ने किया. इस अवसर पर प्रो एसपी सिंह, डॉ राकेश नारायण, डॉ एम परवेज, डॉ मंजर हुसैन, डॉ विनोद नारायण, डॉ पीके चौधरी, प्रो केएन दास, डॉ पूनम सहाय, डॉ सुजाता सिंह, डॉ आरती मेहता, डॉ जमशेद कमर, डॉ आशा कुमारी, डॉ हीरानंद प्रसाद, डॉ कुमुद लता मेहता, डॉ इला सिंह, डॉ एसके पॉल, डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित थे. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में फुटाज के महासचिव डॉ राजकुमार व प्रवक्ता डॉ एसएम अब्बास उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें