18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड के लिए शहर व प्रखंडों से 7200 आवेदन आये

रांची़ : रांची जिले में गरीब परिवार के वैसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं है, वैसे परिवार के लिए मंगलवार से अंतिम सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. इस अभियान के पहले ही दिन शहरी क्षेत्र से 200 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, प्रखंड से लगभग 7,000 आवेदन मिले हैं. कहा गया है कि […]

रांची़ : रांची जिले में गरीब परिवार के वैसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं है, वैसे परिवार के लिए मंगलवार से अंतिम सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. इस अभियान के पहले ही दिन शहरी क्षेत्र से 200 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, प्रखंड से लगभग 7,000 आवेदन मिले हैं.
कहा गया है कि अभियान के तहत सारे डीलर अपने क्षेत्र में राशन कार्ड की अहर्ता रखने वाले 30 प्रकार के वैसे परिवार को चिह्नित करने का काम करेंगे जिनका राशन कार्ड अब तक नहीं बन पाया है. जमा किये गये आवेदनों का सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपेंगे. अगर किसी ने आवेदन नहीं किया हो तो उसे आवेदन जमा कराएं, ताकि शत-प्रतिशत योजना का लाभ मिल सके. यह अभियान 30 मई तक चलेगा.
10 लोगों का तत्काल राशन कार्ड बना
योजना के तहत मंगलवार को डीएसओ नरेंद्र गुप्ता द्वारा 10 लोगों को हैंड टू हैंड राशन कार्ड दिया गया. इन लोगों में 72 साल की वृद्धा के साथ कैंसर के चार मरीज भी थे. इन लोगों ने कल ही राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें