हुसैनडीह के दो बूथों के समीप बम फोड़ा, छह घायल
Advertisement
तृणमूल व वामपंथी कार्यकर्ताओं में रोड़ेबाजी, स्थिति िनयंत्रण में
हुसैनडीह के दो बूथों के समीप बम फोड़ा, छह घायल मुरी : झालदा में सोमवार को पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान तनाव को लेेकर मंगलवार को दिन के करीब 10 बजे झालदा थाना क्षेत्र के दोडदा बगानडीह इलाके में तृणमूल कांग्रेस व वामपंथी कार्यकर्ताओं के बीच रोड़ेबाजी की घटना हुई. इसकी सूचना मिलते ही […]
मुरी : झालदा में सोमवार को पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान तनाव को लेेकर मंगलवार को दिन के करीब 10 बजे झालदा थाना क्षेत्र के दोडदा बगानडीह इलाके में तृणमूल कांग्रेस व वामपंथी कार्यकर्ताओं के बीच रोड़ेबाजी की घटना हुई. इसकी सूचना मिलते ही झालदा पुलिस पहुंची व स्थिति पर काबू किया. घटना के बाद बगानडीह में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है. ज्ञात हो कि सोमवार को हुसैनडीह के नौ व 10 नंबर बूथ पर शाम पांच बजे वोट देने के लिए लाइन में लगे मतदाताओं को पर्ची दिये जाने के क्रम में दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच बकझक हुई थी. इस बात को लेकर बूथ से थोड़ी ही दूरी पर किसी ने दो बम फोड़े. बताया जाता है कि इस घटना में छह लोग घायल हो गये. जिसमें दो को गंभीर अवस्था में पुरुलिया भेज दिया गया. बाकी का इलाज झालदा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
वोटों की गिनती कल : झालदा में सोमवार को संपन्न पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती 17 मई को होगी. झालदा के सत्यभामा विद्यापीठ विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहीं वोटों की गिनती होगी. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती प्रारंभ हो जायेगी. स्ट्रांग रूम के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement