22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-टाटा रोड के लिए एनएचएआइ देगा पैसा

रांची : रांची-जमशेदपुर-महुलिया रोड (एनएच 33) के निर्माण की अड़चनें दूर हो गयी हैं. नेशनल हाइवे अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) ने इसके लिए पैसे देने का फैसला किया है. राशि सड़क का काम कर रही एजेंसी मधुकॉन को दी जायेगी. पैसे की समस्या का हल हो जाने से रांची-जमशेदपुर-महुलिया रोड के साथ ही रांची रिंग […]

रांची : रांची-जमशेदपुर-महुलिया रोड (एनएच 33) के निर्माण की अड़चनें दूर हो गयी हैं. नेशनल हाइवे अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) ने इसके लिए पैसे देने का फैसला किया है. राशि सड़क का काम कर रही एजेंसी मधुकॉन को दी जायेगी. पैसे की समस्या का हल हो जाने से रांची-जमशेदपुर-महुलिया रोड के साथ ही रांची रिंग रोड फेज वन व टू का काम भी हो जायेगा. यानी विकास से लेकर टाटीसिलवे होते हुए रामपुर तक की सड़क भी बन जायेगी. फिलहाल राशि के अभाव में काम नहीं हो पा रहा था.

बैंक से राशि नहीं मिल रही थी.

ढाई साल विलंब से चल रही है योजना : रांची-टाटा मार्ग का निर्माण ढाई साल पीछे चल रहा है. अभी भी इसका काफी काम बाकी है. इस योजना के लिए शुरू में 1469 करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया गया था. अभी और 50 फीसदी काम करना बाकी है. ऐसे में अब बचे काम को पूरा करने के लिए नये सिरे से इस्टीमेट तैयार करने की जरूरत है. इसमें संशोधन होगा. इसके बाद काम शुरू कराया जायेगा. अधूरे काम को पूरा करने के लिए कितनी राशि लगेगी, इसका आकलन किया जा रहा है.
निर्माण को लेकर जारी अड़चनें हुई दूर
रांची रिंग रोड फेज वन व टू का काम भी होगा
बैंक से नहीं मिल रही थी राशि
मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने की पहल
सड़क निर्माण का काम लटकने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की थी. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने राशि की कमी की समस्या सुलझाने के लिए संबंधित बैंक अफसरों से बात भी की. इसके बाद राशि की कमी दूर हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें