रांची : सिल्ली उपचुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें एक उम्मीदवार निरंज कुमार महतो का पर्चा रद्द हो गया था. झामुमो और आजसू के उम्मीदवारों को उनकी पार्टी का तय चुनाव चिह्न मिल गया है. वहीं आठ निर्दलीय उम्मीदवारों को सोमवार को चुनाव चिह्न दिया गया. लोक समता पार्टी के ज्योति प्रसाद को एयर कंडीशनर, जन अधिकारी पार्टी (लोकतांत्रिक) के संजय प्रसाद यादव को हॉकी और बॉल, झारखंड दिशोम पार्टी के सीता राम मुंडा को अलमीरा, निर्दलीय अमित सिंह मुंडा को ऑटो रिक्शा,
दीपक कुमार मांझी को बैलून, धनपति महतो को बेबी वॉकर, लालचन महतो को चूड़ियां और सीमा देवी को जंजीर चुनाव चिह्न दिया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि इवीएम पर प्रत्याशियों का नाम, चुनाव चिह्न और फोटो भी अंकित होगा. मतदान के लिए वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जा रहा है. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 95 हजार 15 मतदाता हैं. 28 मई को सुबह सात से दिन के तीन बजे तक मतदान होगा.