Advertisement
झारखंड : रांची के 39 जमीन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा, स्पेशल ब्रांच ने सूची तैयार कर डीजीपी को भेजा
अमन तिवारी स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने सूची तैयार कर डीजीपी को भेजा रांची : राजधानी में हाल के दिनों में जमीन कारोबारी और जमीन कारोबार के विवाद में हुई हत्या के बाद स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता ने आपराधिक छवि के 39 जमीन कारोबारियों की सूची तैयार की है. एडीजी ने इन सभी […]
अमन तिवारी
स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने सूची तैयार कर डीजीपी को भेजा
रांची : राजधानी में हाल के दिनों में जमीन कारोबारी और जमीन कारोबार के विवाद में हुई हत्या के बाद स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता ने आपराधिक छवि के 39 जमीन कारोबारियों की सूची तैयार की है. एडीजी ने इन सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए सूची डीजीपी डीके पांडेय के पास भेज दी है. सूची में कहा है कि ये सभी लोग राजधानी और आस-पास के थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
डीजीपी को भेजी गयी रिपोर्ट में एडीजी ने लिखा है कि रांची जिला अंतर्गत जमीन के कारोबार में शामिल शातिर अपराधियों और उनके सहयोग से काम कर रहे जमीन दलालों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है.
क्याेंकि इस बात की सूचना मिली है कि शातिर अपराधी जेल से छूटने के बाद जमीन के कारोबार में शामिल हो गये हैं. कुछ जमीन कारोबारियों ने ऐसे अपराधियों को जमीन का काम करने के लिए पार्टनर भी बना लिया गया है. इसके साथ ही उनके द्वारा हर तरह का सहयोग भी लिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में जमीन कारोबार में हुई हत्या के बाद जमीन कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने भी निर्णय लिया है.
इसके लिए एसएसपी जमीन कारोबारी इसराइल अंसारी, मोनू उर्फ जयंत सिंह, छोटू खान, अनिल ओहदार, इंतेखाब अंसारी, एजाज अंसारी और बबलू खान के खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई के लिए डीसी से अनुशंसा कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर बिट्टू मिश्रा के खिलाफ थाना हाजिरी का प्रस्ताव है. एडीजी स्पेशल ब्रांच द्वारा तैयार सूची में भी मोनू उर्फ जयंत, इसराइल, बिट्टू मिश्रा का नाम शामिल है.
जमीन कारोबारी व जमीन विवाद में हुई हत्या की घटनाएं
03 अप्रैल: कांके थाना क्षेत्र के बुकरू चौक के पास जमीन विवाद में व्यवसायी मनोज कुमार साहू उर्फ मंटू की हत्या.
15 मार्च: चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक निवासी रांची कॉलेज के रिटायर्ड कर्मी अरुण नाग की हत्या.
22 मार्च: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चंदाघासी मेें जमीन काराेबारी संजय साहू की जमीन विवाद मेें हत्या.
06 मार्च: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला में गढ़ाटोली की जमीन विवाद में कुरैशी मुहल्ला निवासी सलाम खान की हत्या.
01 मार्च: नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह निवासी जमीन कारोबारी अंकुश कुमार उर्फ आशीष बड़ाइक पर दुर्गा सोरेन चौक पर फायरिंग.
01 फरवरी : पुंदाग ओपी क्षेत्र साहू चौक निवासी जमीन कारोबारी काशीनाथ महतो पर जमीन कारोबार के रुपये के विवाद में अशोक नगर गेट नंबर चार के पास फायरिंग.
21 जनवरी : नगड़ी थाना क्षेत्र के गुटुवा बस्ती में जमीन कारोबारी उमेश गंझू और शमशाद की हत्या.
22 जनवरी: रातू थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी सुंडील निवासी शंकर काशी की चटकपुर में गोली मार कर हत्या.
ये हैं जमीन काराेबारी, जिनकी सूची तैयार की गयी है
जमीन कारोबारी पता थाना क्षेत्र
बिट्टू सिंह किशोरगंज सुखदेवनगर
शनि सिंह किशोरगंज सुखदेवनगर
राजीव रंजन सिंह बालालौंग नगड़ी
मोनू सिंह राजा बागान गोंदा
प्रकाश यादव शाहदेव गली सुखदेवनगर
राजीव कुमार मिश्रा रवि स्टील पंडरा
प्रताप सिंह गड़गांव इटकी
पप्पू यादव जगन्नाथपुर जगन्नाथपुर
रोहित सिन्हा हैदर अली रोड सदर
इजराइल अंसारी सिलादोन तुपुदाना
नरेश तुपुदाना तुपुदाना
सोनू इमरोज नदी ग्राउंड हिंदपीढ़ी
राजेश उपाध्याय हटिया जगन्नाथपुर
सुरेंद्र कच्छप न्यू लटमा जगन्नाथपुर
मंजर इमाम हिंदपीढ़ी हिंदपीढ़ी
चंदन सिंह सुखदेवनगर सुखदेवनगर
फ्रांसिस तिर्की मधुकम सुखदेवनगर
अरुण सिंह सिंह मोड़ तुपुदाना
सरवर खान बुमरू तुपुदाना
शमशाद उर्फ गुड्डू कुम्हारटोली डोरंडा
जमीन कारोबारी पता थाना क्षेत्र
बबुआ साव तेली मुहल्ला तुपुदाना
राकेश नामकुम तुपुदाना
शाहजहां अंसारी अलीपुर तुपुदाना
निर्मल कुमार सेक्टर टू जगन्नाथपुर
रणजीत कुमार बिरसा चौक जगन्नाथपुर
मनीष टोप्पो महादेव मंडा बरियातू
गुरुचरण नायक नयासराय नगड़ी
रणजीत कुमार सिंह गायत्री मंदिर धुर्वा
राजा कर्बला चौक लोअर बाजार
आदित्य उर्फ टप्पू चाय बागान नामकुम
नीरज झा चाय बागान नामकुम
शैलेश सिंह हाॅट लिप्स कांके
दीपक गड़गांव इटकी
विजय सिंह गाड़ीखाना कोतवाली
अनूप श्रीवास्तव देवी मंडप रोड सुखदेवनगर
रमेश गोप बंधगाड़ी सदर
विनय शर्मा दिव्यान मोड़ बरियातू
सत्येंद्र यादव मोरहाबादी बरियातू
राहुल सिंह हरमू हाउसिंग कॉलाेनी अरगोड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement