28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कंबल घोटाला : एक ही सामान की ढुलाई में रोड परमिट और बिल पर ट्रकों के नंबर अलग

II शकील अख्तर II रांची : कंबल घोटाले में कई तरह के फर्जीवाड़ा किये गये. महालेखाकार (एजी) की ऑडिट में हर दिन इसके खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में एजी ने जांच में पाया कि कंबल बनाने के लिए पानीपत से ऊनी धागे की ढुलाई के लिए जारी रोड परमिट और बिल पर अलग-अलग […]

II शकील अख्तर II
रांची : कंबल घोटाले में कई तरह के फर्जीवाड़ा किये गये. महालेखाकार (एजी) की ऑडिट में हर दिन इसके खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में एजी ने जांच में पाया कि कंबल बनाने के लिए पानीपत से ऊनी धागे की ढुलाई के लिए जारी रोड परमिट और बिल पर अलग-अलग ट्रकों के नंबर का इस्तेमाल किया गया. यानी एक ही सामान, एक ही समय में दो ट्रकों ने ढोये.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में अंतर्राज्यीय व्यापार के क्रम में सामान को एक राज्य से दूसरे राज्य में लाने और ले जाने के लिए रोड परमिट की जरूरत होती थी.
जीएसटी लागू होने से पहले वैट एक्ट के प्रावधान के अनुसार, दूसरे राज्य से झारखंड में माल लाने के लिए जारी किये जानेवाले रोड परमिट को ‘ सुगम-जी’ के नाम से जाना जाता था. इस पर उस ट्रक का नंबर लिखा होता था, जिससे किसी दूसरे राज्य से झारखंड में सामान खरीद कर लाया जा रहा हो. महालेखाकार ने पानीपत स्थित एनएन वूलेन मिल्स से ऊनी धागा लाने के लिए जारी किये गये रोड परमिट और उसके बिल की जांच की. इसमें पाया गया कि एक ही सामान की ढुलाई के लिए जारी बिल नंबर और रोड परमिट पर अलग-अलग ट्रकों के नंबर का इस्तेमाल किया गया है.
यानी एक ही समय में एक ही सामान को दो ट्रकों ने ढोया. नमूना के तौर पर 27 से 30 जून 2017 के बीच ऊनी धागे की ढुलाई की जांच के दौरान इस तरह के आठ मामले पकड़ में आये. इन आठ मामलों में 480 क्विंटल ऊनी धागे की ढुलाई दिखायी गयी.
-27 जून के पानीपत से साहेबगंज तक धागा लाने के लिए परमिट पर ट्रक नंबर एचआर 67 बी-2739 और पर बिल पर एचआर 67ए-1339 दर्ज है.
-30 जून को पानीपत से रांची तक धागा लाने के लिए परमिट पर ट्रक नंबर यूपी 14इटी-3010 और बिल पर एचआर 67 बी2739 दर्ज है
– 30 जून को पानीपत से महुआडांड़ तक धागा लाने के लिए परमिट पर ट्रक नंबर एचआर 67जे 6511 और रोड परमिट पर एचआर 61ए 8285 दर्ज है
रोड परमिट व बिल पर अलग -अलग ट्रकों के नंबर
बिल पर ट्रक नंबर रोड परमिट पर ट्रक नं कहां से कहां बिल नंबर
एचआर 67ए-1339 एचआर 67 बी-2739 पानीपत- साहेबगंज 5488/100
एचआर55इ-4568 एचआर 55इ-4548 पानीपत -रामगढ़ 5492/100
एचआर55टी-9438 एचआर63बी-6362 पानीपत-रांची 54596/100
एचआर 67बी-2739 यूपी 14इटी-3010 पानीपत-रांची 5506/100
एचआर 55टी-9438 एचआर06वाई-5514 पानीपत- रांची 5507/100
एचआर 43एटी-7132 एचआर06जी-0378 पानीपत- रांची 5508/100
एचआर 63बी-6164 एचआर67-4518 पानीपत-साहबगंज 5510/100
एचआर 61ए-8285 एचआर 67जे-6511 पानीपत- महुआडांड़ 5513/100

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें