रांची : रेलवे भर्ती बोर्ड, रांची के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार कर बेरोजगार विद्यार्थियों से ठगी की जा रही है. इस बात की जानकारी मिलने पर रांची रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन एमके यादव ने इसकी लिखित शिकायत साइबर थाना में की है. साथ ही उन्होंने मामले की जानकारी रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को भी दी है. साइबर थाना के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन जांच के लिए शिकायत दर्ज कर ली गयी है. वहीं एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी शाखा और पुलिस अधिकारियों को मिला कर एक टीम का गठन किया है.
Advertisement
रांची : रेलवे भर्ती बोर्ड, रांची की फर्जी वेबसाइट बना कर हाे रही ठगी
रांची : रेलवे भर्ती बोर्ड, रांची के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार कर बेरोजगार विद्यार्थियों से ठगी की जा रही है. इस बात की जानकारी मिलने पर रांची रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन एमके यादव ने इसकी लिखित शिकायत साइबर थाना में की है. साथ ही उन्होंने मामले की जानकारी रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी […]
भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने ठगी की जतायी आशंका
शिकायत में चेयरमैन ने लिखा है कि रांची रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट www.rrbranchi. gov.in है. यह एनआइसी के सर्वर से लिंक है. इसमें छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरवाने, परीक्षा की तिथि सहित अन्य जानकारी दी जाती है. परीक्षाफल प्रकाशन के बारे में भी बताया जाता है. कुछ दिन पूर्व जानकारी मिली कि आरआरबी रांची के नाम से कई फर्जी वेबसाइट चल रहे हैं, लेकिन रांची रेलवे बोर्ड का किसी एजेंसी से वेबसाइट चलाने के लिए लिंक नहीं है. ऐसे में कथित फर्जी वेबसाइट के संचालक विद्यार्थियों से रेलवे में नौकरी का फाॅर्म भरवाने सहित अन्य कामों के लिए ठगी कर सकते हैं.
फर्जी वेबसाइट की सूची साइबर पुलिस को दी
चेयरमैन एमके यादव ने बताया कि अभी तक उन्हें किसी छात्र ने ठगी की शिकायत नहीं की है. लेकिन उन्हें पूर्व में कुछ छात्रों ने इस बात की जानकारी दी थी कि जब वे वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन फॉर्म भरते हैं और रुपये जमा करते हैं, तब उनका रुपये जमा नहीं होता है और इससे संबंधित कोई एसएमएस भी उनके मोबाइल पर नहीं आता है. इसके बाद उन्होंने छात्रों को अपने पास बुलाकर फॉर्म भरवाया. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे फर्जी वेबसाइट के जरिये नौकरी के लिए आवेदन नहीं करें और ठगी का शिकार होने से बचें. उन्होंने विभिन्न फर्जी वेबसाइट की एक सूची तैयार कर साइबर थाना की पुलिस को जांच के लिए सौंप दी है.
एसएसपी ने बनायी टीम, साइबर थाना व रांची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी
रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन की अपील
अभ्यर्थी फर्जी वेबसाइट के जरिये नौकरी के लिए आवेदन नहीं करें और ठगी का शिकार होने से बचें
पहले भी हाे चुकी है ठगी
रेलवे में बहाली के नाम पर फर्जी रेलवे बोर्ड और फर्जी वेबसाइट के जरिये ठगी करने का मामला पूर्व में भी सामने आ चुका है. जालसाजों ने पहले विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला फिर नौकरी दिलाने के एवज में लोगों से करोड़ों रुपये वसूले. जिन स्थानों पर बहाली होनी थी,उसमें रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पटना, मोकामा, हाजीपुर, समस्तीपुर, भागलपुर, आसनसोल, कोलकाता, नयी दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, वाराणसी, पुणे, सिकंदराबाद सहित अन्य शामिल थे. जब रेलवे भर्ती बोर्ड को इस बात की जानकारी मिली, तब उन्होंने मामले की जांच के लिए सीबीआइ से अनुरोध किया था. इसमें बिहार, झारखंड के हजारों युवकों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन किये थे. इस मामले का लिंक धनबाद से भी हाेने की बात सामने आयी थी.
फर्जी ट्रेनिंग सेंटर भी चलाते हैं जालसाज
विशाखापत्तनम के तीन युवकों से भी रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला रांची पुलिस के पास पूर्व में भी सामने आ चुका है. ठगी के शिकार विशाखापत्तनम के तीन युवक धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार और संदीप रेड्डी ने 21 जनवरी 2018 को लालपुर थाना गये थे. उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी थी. तीनों युवकों ने नौकरी दिलाने के नाम पर कांके निवासी राज मित्रा और राहुल मित्रा पर 18.50 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया था.
उन्होंने बताया था कि पैसे लेकर नियुक्ति पत्र तक दे दिया गया. साथ ही उन्हें हावड़ा स्टेशन के समीप एक रूम में ट्रेनिंग भी दी गयी. युवकों को ठगी की जानकारी तब मिली, जब ट्रेनिंग के बाद उनकी पोस्टिंग का समय आया. पोस्टिंग के लिए रेलवे अधिकारियों से संपर्क करने पर युवकों काे पता चला कि उनका नियुक्ति पत्र ही फर्जी है. इसके बाद युवकों को पता चला कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज फर्जी तरीके से फाॅर्म भरवाने, परीक्षा दिलवाने, मेडिकल जांच कराने से लेकर फर्जी ट्रेनिंग सेंटर तक चलाने का काम करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement