रांची : रांची-लोहरदगा सेक्शन में पिछले रविवार को नगजुआ में घटी घटना की जांच के लिए रेलवे की उच्च स्तरीय टीम रविवार 13 मई को रांची आ रही है. टीम के अधिकारी घटना स्थल पर जाकर देखेंगे कि घटना क्यों और कैसे हुई. जांच दल में रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड संस्थान के निदेशक लोको व एक कार्यकारी निदेशक के अलावा जोन से चीफ इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर व चीफ इलेक्ट्रिकल लोको इंजीनियर शामिल हैं. एडीआरएम विजय कुमार ने बताया कि रेलवे की पूरी कोशिश है
कि इस लाइन पर जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक इंजन के सारे पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू की जाये. महाप्रबंधक के साथ सोमवार को होने वाली साप्ताहिक बैठक में भी इस पर चर्चा की जायेगी. उधर, शनिवार को होनेवाले ट्रायल को फिलहाल टाल दिया गया है. अब यह निर्णय जांच दल के निरीक्षण के बाद ही लिया जायेगा .