चोरों की तलाश में पुलिस हुई सक्रिय, तो चोरों ने बदला ट्रेंड
Advertisement
अब रात में नहीं, दिन में ही चोरी के लिए बंद घरों के तोड़े जा रहे हैं ताले
चोरों की तलाश में पुलिस हुई सक्रिय, तो चोरों ने बदला ट्रेंड रांची : राजधानी में आठ मई के बाद जब से पुलिस चोरों की तलाश और पुराने चोरों के सत्यापन को लेकर सक्रिय हुई है, तब से चोरों ने चोरी का तरीका बदल लिया है. अब चोर बंद घरों में रात में नहीं, बल्कि […]
रांची : राजधानी में आठ मई के बाद जब से पुलिस चोरों की तलाश और पुराने चोरों के सत्यापन को लेकर सक्रिय हुई है, तब से चोरों ने चोरी का तरीका बदल लिया है. अब चोर बंद घरों में रात में नहीं, बल्कि दिन में ही चोरी कर रहे हैं. इसके लिए चोर दिन में ही वैसे घरों या अपार्टमेंट की रेकी करते हैं, जहां ताला बंद रहता है. इसके बाद चोर ताला तोड़ कर आराम से चोरी कर निकल जा रहे हैं. चोरों ने चोरी के तरीके में एक और नया बदलाव किया है. पहले चोर रात को चोरी करने के दौरान जेवरात, रुपये और कीमती सामान चुराते थे.
वहीं अब दिन में चोरी करने के दौरान केवल रुपये और जेवरात की चोरी कर रहे हैं. एेसा वे इसलिए कर रहे हैं ताकि आराम से जेवर और रुपये पॉकेट में डाल कर निकल सकें. शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के हनुमान धर्मकांटा के समीप स्थित दो फ्लैट में चोरी, लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली के समीप स्थित एक फ्लैट में चोरी की घटना के अलावा अरगोड़ा और डोरंडा थाना क्षेत्र के एक-एक फ्लैट में चोरी हुई थी. सभी घटनाएं दिन में ही घटी थी. घटना के दौरान फ्लैट का ताला बंद था. चोरों ने सिर्फ रुपये और जेवरात की चोरी की.
कचहरी चौक : फिर दिन में ही दो फ्लैट में हुई चोरी
शनिवार को भी कचहरी चौक के पास एक अपार्टमेंट में रहनेवाले कृष्णा कुमार चोरी की शिकायत लेकर लालपुर थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर उनके फ्लैट के दरवाजे का लॉक तोड़ कर कमरे में घुसे. फिर अलमीरा का लॉक तोड़ कर नकद 15-20 हजार रुपये चुरा लिये़ घटना शुक्रवार दिन की है. वह घटना के दौरान बसिया एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. इस वजह से उन्हें इसकी जानकारी शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे मिली. उन्होंने बताया कि बगल में रहने वाले रवि कुमार के फ्लैट का दरवाजा भी तोड़ कर चोर अंदर घुसे थे. लेकिन कमरे में जेवरात या नकद नहीं मिलने की वजह से चोरों ने किसी सामान को हाथ नहीं लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement