12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पांच घरों से नकद व लाखों के जेवरात की चोरी

रांची : सदर थाना क्षेत्र के हनुमान धर्मकांटा के समीप एक फ्लैट में रहने वाले एक अखबार के पत्रकार प्रशांत झा और उनके पड़ोस में रहने वाले व्यवसायी अजीत सिन्हा के घर का दरवाजा तोड़ कर चोरों ने नकद सहित लाखों के जेवरात पर हाथ फेर दिया. प्रशांत के घर से करीब 10 हजार नकद […]

रांची : सदर थाना क्षेत्र के हनुमान धर्मकांटा के समीप एक फ्लैट में रहने वाले एक अखबार के पत्रकार प्रशांत झा और उनके पड़ोस में रहने वाले व्यवसायी अजीत सिन्हा के घर का दरवाजा तोड़ कर चोरों ने नकद सहित लाखों के जेवरात पर हाथ फेर दिया. प्रशांत के घर से करीब 10 हजार नकद और 60 हजार के जेवरात की चोरी हुई है. वहीं अजीत सिन्हा के घर से 30 हजार नकद और करीब 1.50 लाख के जेवरात की चोरी हुई है.
पुलिस के अनुसार घटना के दौरान दोनों अपने घर में नहीं थे. प्रशांत अपने ऑफिस गये थे. जबकि उनकी पत्नी स्कूल गयी थीं. जब वे लौटीं तो देखा कि कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है और घर का सामान बिखरा पड़ा था.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. फिर चोरों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते और एफएसएल की टीम को बुलाया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. हालांकि पुलिस ने अपार्टमेंट के गार्ड को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार अपार्टमेंट के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. पाया गया कि तीन युवक अपार्टमेंट में प्रवेश कर रहे हैं. पुलिस तीनों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.
ठेकेदार के फ्लैट को बनाया निशाना : डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले ठेकेदार ललित मोहन के फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार दोपहर 12 से एक बजे के बीच है. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. पुलिस ने लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार अपार्टमेंट में दो युवक आये थे.
दोनों से गार्ड ने रजिस्टर पर नाम भी लिखवाया. करीब 15 मिनट तक अपार्टमेंट में रहने के बाद दोनों चले गये. ऐसे में संदेह है कि दोनों युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस दोनों के बारे जानकारी जुटा रही है.
ऋषिकेश गयी महिला के घर हो गयी चोरी : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पुरूलिया रोड कुम्हार टोली स्थित थ्र्री टावर फ्लैट निवासी महिला हिना लिया के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी कर ली. घटना शुक्रवार शाम करीब चार से पांच बजे के बीच की है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच करने के लिए पहुंची. लेकिन फ्लैट में किसी से नहीं होने के कारण पुलिस को चोरी के बारे में सही जानकारी नहीं मिली. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि महिला गुरुवार को सगाई में शामिल होने के लिए ऋषिकेश गयी है. पुलिस मामले में महिला के रांची लौटने के बाद शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.
रिटायर्ड कर्मी के घर को भी नहीं छोड़ा
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड कर्मी विनय भारती के फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने 22 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार दोपहर 12. 30 बजे से एक बजे के बीच है.
पुलिस के अनुसार जिस समय घटना हुई उस वक्त विनय सब्जी लाने गये हुए थे. हालांकि 25 मिनट में लौट भी आये. इसी दौरान किसी ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ कर अलमारी से रुपये निकाल लिया. इसके अलावा चोरों ने किसी अन्य सामान की चोरी नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें