रांचीः दहेज के लिए बरियातू सत्तार कॉलोनी निवासी मो वसीम खान ने अपनी प-ी तरन्नूम सीरीन और दो बच्चों (तीन साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी) को घर से निकाल दिया. बहू को घर से निकालने में मो वसीम की माता शबाना परवीन, पिता असलम परवेज और भाई आसिफ ने भी साथ दिया.
थक हार कर महिला जब न्याय का फरियाद लेकर बरियातू थाना पहुंची, तो थाने से भी उसे भगा दिया गया. इतना ही नहीं, प्राथमिकी दर्ज कराने और ससुरालवालों को गिरफ्तार करा देने के नाम पर एक वार्ड पार्षद ने उससे रुपये भी ठग लिये.