रांचीः पशुपालन एवं मत्स्य विभाग ने फरवरी 2014 में आदेश निकाल कर उप निदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र हजारीबाग और उप मत्स्य निदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र रांची का स्थापना समाप्त कर दिया है. यहां के कर्मचारियों का पदस्थापन कहां हो, इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. इससे वहां पदस्थापित कर्मचारी व अधिकारियों को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है. वेतन नहीं मिलने से परेशान कर्मचारियों ने निदेशालय में योगदान पत्र दे दिया है.
इसे मत्स्य विभाग के निदेशक ने निदेशालय की परिसंपत्तियों की सुरक्षा का खतरा बताया है. निदेशक राजीव कुमार ने आठ मई को उप निदेशक आशीष कुमार को जारी पत्र में कहा है कि जिन कर्मियों ने निदेशालय में योगदान दिया है, वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहेंगे. दक्षिणी छोटानागपुर परिक्षेत्र के कार्यालय की परिसंपत्तियों व देनदारियों, कार्यालय में आने वाले पत्रों आदि का काम देखेंगे. इससे कार्यालय की परिसंपत्तियों की सुरक्षा हो सकेगी.
वेतन की निकासी का मार्गदर्शन मांगा : उप मत्स्य निदेशक आशीष कुमार ने निदेशक को पत्र लिख कर दक्षिणी छोटानागपुर परिक्षेत्र के कर्मचारियों के वेतन निकासी संबंधी मंतव्य मांगा है.
उन्होंने लिखा है कि पदस्थापन संबंधी निर्देश पर अंतिम निर्णय नहीं लेने के कारण वेतन निकासी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इससे मत्स्य विभाग के कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन दिया है.