23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरमीडिएटः 8,445 परीक्षार्थी फेल

रांचीः राज्य में इंटर स्तर पर रसायन शास्त्र का परिणाम बहुत अच्छा नहीं हुआ है. रसायन में औसत अंक 50 है. विज्ञान के अन्य विषयों में रिजल्ट की स्थित भी खराब है. हालांकि रिजल्ट के प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. गणित में विद्यार्थियों का औसत अंक मात्र 37 था. रसायन में 8,445 परीक्षार्थी फेल हुए […]

रांचीः राज्य में इंटर स्तर पर रसायन शास्त्र का परिणाम बहुत अच्छा नहीं हुआ है. रसायन में औसत अंक 50 है. विज्ञान के अन्य विषयों में रिजल्ट की स्थित भी खराब है. हालांकि रिजल्ट के प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. गणित में विद्यार्थियों का औसत अंक मात्र 37 था. रसायन में 8,445 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. 21 हजार को केवल पास मार्क्‍स मिला है. मात्र 32 विद्यार्थी ही 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये हैं. रसायन में अधिकतम अंक 98 है.

मात्र 59 स्कूल में शिक्षक

राज्य में 230 प्लस टू उच्च विद्यालय हैं. इनमें से 171 विद्यालय झारखंड गठन के बाद प्लस टू उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किये गये हैं. 59 विद्यालय एकीकृत बिहार के समय से हैं, जिनमें रसायन के शिक्षक हैं. राज्य गठन के बाद प्लस टू उच्च विद्यालयों में रसायन के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है.

रोस्टर क्लियर नहीं

राज्य में प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियर नहीं हुआ है.

इससे नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी. वर्ष 2012 में प्लस टू उच्च विद्यालयों में 1233 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी, पर रोस्टर क्लियर नहीं होने के कारण रसायन में नियुक्ति नहीं हुई. इसका असर परीक्षा के परिणाम पर दिखायी दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें