Advertisement
निगम के नाम पर तीन दुकानदारों से 22 हजार की वसूली
रांची़ नगर निगम के नाम पर अवैध वसूली को लेकर गुरुवार को सुजीत सिंह ने चुटिया थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत में आरोप लगाया है कि नौ मई को छह से सात बजे के बीच कुछ लड़के निगम का आइडी कार्ड लेकर लोगों के दुकान में पहुंच गये. वे दुकान संचालक से कहने […]
रांची़ नगर निगम के नाम पर अवैध वसूली को लेकर गुरुवार को सुजीत सिंह ने चुटिया थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत में आरोप लगाया है कि नौ मई को छह से सात बजे के बीच कुछ लड़के निगम का आइडी कार्ड लेकर लोगों के दुकान में पहुंच गये. वे दुकान संचालक से कहने लगे कि हमलोग नगर निगम से टेंडर लिये हैं. इसलिए ट्रेड लाइसेंस और फूड लाइसेंस जांच करने आये हैं. इसके बाद लड़कों ने जांच के नाम पर सुशीला स्टेशनरी से पांच हजार, वर्मा जेनरल स्टोर से 12 हजार व एक अन्य दुकान से पांच हजार रुपये ले लिया.
लेकिन किसी को रसीद नहीं दी गयी. वसूली करने वालों में अटल सिंह, शेखर मिश्रा, विकास सिंह, अविनाश सिंह अौर सागर पासवान शामिल था. पुलिस के अनुसार शिकायत के साथ पुलिस को सागर पासवान का एक आइडी कार्ड भी सौंपा गया है. आइडी कार्ड पर राइडर सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड लिखा है. आइडी कार्ड के सबसे नीचे आरएमसी लिखा है. इसलिए शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच में आइडी कार्ड फर्जी पाये जाने पर पुलिस केस दर्ज मामले में कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement