रांचीः राज्य में बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में सोमवार को बिजली बोर्ड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. बोर्ड के चेयरमैन एसएन वर्मा को त्रहिमाम ज्ञापन सौपेंगे.
प्रदेश महासचिव श्री दुबे ने कहा है कि राज्य की जनता त्रहि-त्रहि कर रही है. उन्होंने कहा कि शहर में बिजली का यह हाल है, तो गांवों की क्या स्थिति होगी. राज्य में कहीं भी बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से नहीं की जा रही है. श्री दुबे ने कहा कि हम बिजली बोर्ड को अल्टीमेटम देंगे, स्थिति नहीं सुधरी तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.