रांचीः पिस्का मोड़ के बैंक कॉलोनी स्थित विकास नगर में रविवार को शादी का माहौल मातम में बदल गया. शादी के दिन ही दूल्हा मुकेश सिंह के भांजे रितेश सिंह (20) की मौत कांके डैम में डूब जाने से हो गयी.
घटना के बाद पूरे मुहल्ले में मातम पसर गया. बैंड वाले लौट गये, खाना पीना बंद हो गया. रितेश औरंगाबाद निवासी जितेंद्र सिंह का इकलौता पुत्र था. रितेश ने 10वीं तक की पढ़ाई रांची से की थी. इसके बाद औरंगाबाद चला गया था. वहां जिला स्कूल से इंटर की परीक्षा देकर वह 15 दिन पहले ही रांची आया था.
रविवार को ही मुकेश की बारात बूटी मोड़ के लिए निकलनी थी. बरियातू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.