21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पहले बाल काट कर गांव से निकाला, फिर अखड़ा में कर दी पति-पत्नी की हत्या, 8 दिन बाद गड्ढे से निकाला गया शव

रांची/ नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र की हुुवांगहातु पंचायत स्थित सुकरीडीह गांव के अखड़ा में डायन बता कर लोहर सिंह मुंडा (55) और उसकी पत्नी कैरी देवी (48) की हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने लोहरा मुंडा को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला. कैरी देवी का गला घोंट दिया. दोनों की हत्या करने के […]

रांची/ नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र की हुुवांगहातु पंचायत स्थित सुकरीडीह गांव के अखड़ा में डायन बता कर लोहर सिंह मुंडा (55) और उसकी पत्नी कैरी देवी (48) की हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने लोहरा मुंडा को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला. कैरी देवी का गला घोंट दिया. दोनों की हत्या करने के बाद शवों को गांव से कुछ दूर स्थित गादी टिकुरा जंगल में दफना दिया.
घटना दो मई की रात की है. पर इसका खुलासा आठ दिन बाद गुरुवार को तब हुआ, जब पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस ने जंगल जाकर गड्ढे से शवों को निकलवाया. नामकुम सीओ मनोज कुमार की मौजूदगी में दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया. घटना के बाद लोहरा मुंडा के बेटे मुंडा मुंडा और एतवा मुंडा इतने भयभीत थे कि वे पुलिस के पास नहीं गये. अब मामले का खुलासा होने के बाद एतवा मुंडा के बयान पर नामकुम थाने में 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एतवा ने आनंद मुंडा, हिंदू मुंडा, सनिका मुंडा, लुंगा सनिका मुंडा, डिंबा मुंडा, हरसिंह मुंडा, राडी मुंडा, मंगल मुंडा, लोहर मुंडा, सोमा मुंडा व बिरसा मुंडा को आरोपी बनाया है.
मुंडन कर पूरे परिवार को गांव से निकाला था ग्रामीणों ने : बताया जाता है कि ग्रामीणों ने लोहर सिंह मुंडा व कैरी देवी पर गांव में झाड़-फूंक करने का आरोप लगाया था.
15 दिन पूर्व गांववालों ने लोहर सिंह के पूरे परिवार को गांव से निकाल दिया था. पूजा पाठ के बाद गांव के सीवान पर स्थित नदी में लोहर सिंह व उसके दोनों बेटों का मुंडन कराया और गांव नहीं लौटने की धमकी दी थी. गांव से निकाले जान के बाद लोहर का परिवार कतलाहेसा में रहने लगा. बाद में सभी दशम फॉल थाना क्षेत्र के लबगा गांव स्थित परिजन के पास पहुंचे. इसी दौरान सुकरीडीह गांव में हिंदू मुंडा नामक व्यक्ति के बेटे की मौत हो गयी. हिंदू मुंडा ने इसके लिए लोहर सिंह मुंडा व कैरी देवी को दोषी ठहराया.
ग्रामीणों ने दो मई की रात बैठक की. इसके बाद सभी लबगा गांव पहुंचे और लोहर सिंह और उसकी पत्नी कैरी देवी को पकड़ लिया. दोनों को सुकरीडीह गांव में स्थित अखड़ा में लाया गया. यहां लोहर सिंह मुंडा को लाठी डंडा से पीट कर मार डाला. कैरी का गला घोंट दिया. फिर दोनों के शवों को टिकुरा जंगल में दफना दिया गया था.
नामकुम के सुकरीडीह गांव में डायन कह दंपती को ग्रामीणों ने मार डाला
बेटों ने किसी तरह भाग कर जान बचायी थी
घटना के दौरान ग्रामीणों ने लोहर सिंह के दोनों बेटे मुंडा मुंडा व एतवा मुंडा को बांध दिया था. हालांकि, किसी तरह एतवा मुंडा वहां से भाग निकला.
पर ग्रामीणों के हिंसक रूप को देखते हुए उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. बाद में धीरे-धीरे मामला प्रकाश में आया. गुरुवार को नामकुम पुलिस तक यह बात पहुंची. इस बीच एतवा मुंडा ने भी लबगा गांव के कुछ लोगों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और लोहर के दोनों बेटों को खोजा. बाद में जंगल से शवों को बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें