Advertisement
सिल्ली सीट के लिए सात ने भरे पर्चे, दो को लौटना पड़ा, आज होगी स्क्रूटनी
सिल्ली व गोमिया उपचुनाव के लिए अंतिम दिन हुए नामांकन रांची : सिल्ली उपचुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन सात प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. इनमें ज्योति प्रसाद, निरंजन कुमार महतो, दीपक कुमार मांझी, लालचंद महतो, संजय प्रसाद यादव उर्फ संजय अहीर व सीताराम मुंडा शामिल हैं. वहीं, दो प्रत्याशी कमलनाथ मांझी […]
सिल्ली व गोमिया उपचुनाव के लिए अंतिम दिन हुए नामांकन
रांची : सिल्ली उपचुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन सात प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. इनमें ज्योति प्रसाद, निरंजन कुमार महतो, दीपक कुमार मांझी, लालचंद महतो, संजय प्रसाद यादव उर्फ संजय अहीर व सीताराम मुंडा शामिल हैं. वहीं, दो प्रत्याशी कमलनाथ मांझी व रामधन मिर्धा को बगैर नामांकन के लौटना पड़ा. इन छह के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी सीमा देवी ने भी पर्चा भरा. सीमा के पति शंकर महतो किसान हैं.
उन्होंने दिन के 1.55 बजे निर्वाचित पदाधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा. वहीं, 11.45 बजे ज्योति प्रसाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने पहुंचे. बुधवार को भी वे नामांकन करने पहुंचे थे. लेकिन उनके पास 10 प्रस्तावक नहीं होने के कारण नामांकन नहीं कर सके थे. इधर, गुरुवार को भी दो प्रत्याशियों ने फॉर्म खरीदा.
सीमा ने दोबारा पर्चा दाखिल किया : झामुमो प्रत्याशी व पूर्व विधायक अमित महतो की पत्नी सीमा देवी ने गुरुवार को दो सेट में फिर से पर्चा दाखिल किया. पार्टी की ओर से जारी कैंडिडेट लेटर में सीमा देवी के नाम में त्रुटि थी. इस कारण पार्टी का सिंबल नहीं मिल पाता. त्रुटियों को सुधार कर फिर से पर्चा दाखिल किया.
आज होगी स्क्रूटनी
सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के पर्ची की स्क्रूटनी शुक्रवार को होगी. वहीं 14 मई को नाम वापसी के साथ प्रत्याशियों के बीच सिंबल भी बांटा जायेगा.
खेलगांव से ही रवाना होंगे मतदानकर्मी
रांची : सिल्ली उप चुनाव के लिए मतदानकर्मियों को खेलगांव से रवाना किया जायेगा. जानकारी के अनुसार सिल्ली उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मतदानकर्मियों को सिल्ली से ही मतदान केंद्रों पर रवाना किया जाना था. रांची उपायुक्त राय महिमापत रे, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे समेत अन्य अधिकारियों सिल्ली गया.
वहां उनलोगों ने सिल्ली पंचायत भवन, सिल्ली पॉलिटेक्निक व सिल्ली स्टेडियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया कि इन तीनों केंद्रों में पर्याप्त आधारभूत संरचना की कमी है. इस कारण यहां इवीएम को सील करने के साथ-साथ यहां से पाेलिंग पार्टी को डिस्पैच करने में परेशानी आ सकती है.
इसके बाद टीम ने रांची स्थित खेलगांव का दौरा किया. इधर, सिल्ली उप चुनाव में इस्तेमाल किये जाने वाले इवीएम की प्रथम चरण की जांच गुरुवार से शुरू हो गयी है. इसके लिए पांच इंजीनियरों का दल रांची पहुंच गया है. वहीं, मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण 14 मई से शुरू हो जायेगा.
…और बगैर नामांकन के ही लौटना पड़ा
निर्धारित समय दिन तीन बजे के बाद नामांकन करने आये दो प्रत्याशियों को लौटना पड़ा. हालांकि, दो ऐसे भी प्रत्याशी रहे जो तीन बजने से थोड़ी देर पहले नामांकन कक्ष पहुंचे. परंतु उनके पास संबंधित दस्तावेज और नामांकन फॉर्म नहीं थे. 2:55 बजे निर्वाची पदाधिकारी ने कक्ष से बाहर आकर कहा कि जो लोग नामांकन करने आये हैं समय से पूर्व कक्ष में आ जायें. तीन बजे के बाद नामांकन के लिए प्रवेश की अनुमति मिलेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement