28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पहले ही दिन देर से मिला पानी

रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति के लिए समय का निर्धारण कर दिया है. इसके बावजूद समय निर्धारण के पहले ही दिन रांची के सभी इलाकों में दो से तीन घंटे विलंब से जलापूर्ति शुरू हुई. रातू रोड इलाके चार घंटे विलंब से जलापूर्ति आरंभ हुई. यहां जलापूर्ति […]

रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति के लिए समय का निर्धारण कर दिया है. इसके बावजूद समय निर्धारण के पहले ही दिन रांची के सभी इलाकों में दो से तीन घंटे विलंब से जलापूर्ति शुरू हुई.

रातू रोड इलाके चार घंटे विलंब से जलापूर्ति आरंभ हुई. यहां जलापूर्ति का समय सुबह छह बजे से निर्धारित है. पर रातू रोड जलमीनार को ही बूटी जलागार से सुबह 8.30 बजे पानी मिलना शुरू हुअा. इसके बाद आम लोगों को करीब 10 बजे पानी मिलना आरंभ हुआ. इसी तरह अन्य इलाकों में भी विलंब से ही जलापूर्ति की गयी.

इस संंबंध में बूटी के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि यह सही है कि बुधवार को सभी जगह निर्धारित शिड्यूल से जलापूर्ति नहीं हो सकी है. वजह है कि पहले से जो शिड्यूल चल रहा था उसमें अचानक रोक लगाने पर कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पाती. यही वजह है कि धीरे-धीरे जलापूर्ति को निर्धारित समय पर किया जा रहा है. दो से तीन दिनों में रांची जिला प्रशासन द्वारा तय समय-सीमा के अंदर जलापूर्ति आरंभ हो जायेगी.
आज शुरू हो जायेगा रुक्का का नया फिल्टरेशन प्लांट
रुक्का फिल्टरेशन प्लांट में नौ मई की सुबह सात बजे से नवनिर्मित फिल्टरेशन प्लांट को चालू कर दिया गया है. मुख्य अभियंता हीरालाल ने बुधवार को नये प्लांट का निरीक्षण भी किया. रुक्का के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इस प्लांट के चालू हो जाने से हटिया लाइन को अब सीधे जलापूर्ति की जायेगी. इस लाइन से कांटा टोली, चर्च रोड, डोरंडा और अशोक नगर इलाके में जलापूर्ति होगी.
रांची : कोकर खोरहाटोली के पानी में निकल रहे कीड़े
रांची : कोकर खोरहा टोली शंकर कंपाउंड, तपोवन कॉलोनी, कुम्हार टोली पुरुलिया रोड में सप्लाई के पानी में कीड़े निकल रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी में बदबू भी बहुत है. पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसे ही पानी की आपूर्ति हो रही है. यह पानी किसी भी तरह से इस्तेमाल योग्य नहीं है
इस संबंध में रुक्का फिल्टरेशन प्लांट के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि रुक्का फिल्टरेशन प्लांट से शतप्रतिशत शुद्ध और साफ पानी की आपूर्ति की जाती है. हर दिन पानी की शुद्धता की रिपोर्ट मुख्य अभियंता को भेजी जाती है. जिनके यहां गंदा पानी निकला है, हो सकता कि कहीं पाइपलाइन या कनेक्शन पाइप में लीकेज होगा. इसके कारण गंदा पानी पाइप में आ रहा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें