Advertisement
झारखंड : जन भावनाओं के अनुरूप नियोजन नीति पर लिया गया फैसला: भाजपा
रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य के 11 गैर अनुसूचित जिलों जैसे पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, चतरा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, देवघर एवं गोड्डा में जिला स्तर के वर्ग तीन और वर्ग चार के पदों पर अगले 10 वर्षों तक राज्य के स्थानीय निवासियों को ही पात्र माना जायेगा. […]
रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य के 11 गैर अनुसूचित जिलों जैसे पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, चतरा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, देवघर एवं गोड्डा में जिला स्तर के वर्ग तीन और वर्ग चार के पदों पर अगले 10 वर्षों तक राज्य के स्थानीय निवासियों को ही पात्र माना जायेगा.
रघुवर दास सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक है. प्रदेश भाजपा इस निर्णय का स्वागत एवं अभिनंदन करती है. साथ ही मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करती है. श्री प्रकाश बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने ही स्थानीय नीति को परिभाषित करते हुए लागू किया है. साथ ही भाजपा की मांग पर जनभावनाओं के अनुरूप गैर अनुसूचित जिलों को भी अनुसूचित जिलों की तरह तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की नौकरी में स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य में स्थानीय नीति लागू होने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति ने प्रस्ताव पारित कर अनुसूचित जिलों की तरह गैर अनुसूचित जिलों के संबंध में प्रावधान करने का सरकार से आग्रह किया था. राज्य सरकार ने इस संबंध में एक कमेटी बनायी थी, जिसकी रिपोर्ट आते ही सरकार ने विधि सम्मत निर्णय लिया. गैर अनुसूचित क्षेत्र की जनता इस निर्णय से काफी खुश है तथा बेरोजगार युवकों में एक नयी आशा का संचार हुआ है.
विपक्षी दलों ने स्थानीयता के नाम पर की है नकारात्मक राजनीति
श्री प्रकाश ने कहा कि इस निर्णय से इन जिलों में सामाजिक और आर्थिक विकास का मार्ग तेजी से प्रशस्त होगा. कहा कि कांग्रेस, झामुमो, झाविमो सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने स्थानीयता के नाम पर केवल नकारात्मक राजनीति ही की है, लेकिन रघुवर सरकार संवेदनशील तथा निर्णय करने वाली सरकार है. प्रेसवार्ता में प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर एवं मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement