BREAKING NEWS
रांची़ : रेलवे के मल्टी स्टोरेज भवन की आधारशिला रखी गयी
रांची़ : हटिया में रेलवे कर्मियों के लिए बनने वाले मल्टी स्टोरेज भवन की शनिवार को आधारशिला रखी गयी. जी प्लस आठ की तीन यूनिट में टाइप टू के 88 व टाइप थ्री के आठ क्वार्टर होंगे. इसमें पार्किंग सहित अन्य सुविधा होगी. इसके अलावा दो यूनिट रांची में बनेगी, जिसमें 64 टाइप टू क्वार्टर […]
रांची़ : हटिया में रेलवे कर्मियों के लिए बनने वाले मल्टी स्टोरेज भवन की शनिवार को आधारशिला रखी गयी. जी प्लस आठ की तीन यूनिट में टाइप टू के 88 व टाइप थ्री के आठ क्वार्टर होंगे. इसमें पार्किंग सहित अन्य सुविधा होगी.
इसके अलावा दो यूनिट रांची में बनेगी, जिसमें 64 टाइप टू क्वार्टर है. इस अवसर पर भूमि पूजन सहित अन्य कार्यक्रम हुए. मौके पर डीआरएम वीके गुप्ता, एडीआरएम विजय कुमार, अजीत सिंह यादव, निर्माण विभाग के उप मुख्य अभियंता श्री सारस्वत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. हटिया में यह बाजार के समीप व रांची में रेलवे स्कूल परिसर में बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement