Advertisement
रिम्स अधीक्षक को हाइकोर्ट से नहीं मिली राहत, सरकार ने पद से हटाकर ब्लड बैंक का सीएमओ बनाया
रांची : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के अधीक्षक डॉ एसके चौधरी को उनके पद से हटाकर ब्लड बैंक का चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) नियुक्त कर दिया गया है. सरकार ने शुक्रवार को यह फैसला किया, जब हाइकोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक ने डॉ चौधरी के ट्रांसफर ऑर्डर […]
रांची : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के अधीक्षक डॉ एसके चौधरी को उनके पद से हटाकर ब्लड बैंक का चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) नियुक्त कर दिया गया है. सरकार ने शुक्रवार को यह फैसला किया, जब हाइकोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक ने डॉ चौधरी के ट्रांसफर ऑर्डर को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद कहा कि रिम्स अधीक्षक को हटाकर दूसरे पद पर पदस्थापित किया जा सकता है. अदालत ने प्रार्थी, रिम्स और राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद उपरोक्त टिप्पणी की. प्रार्थी की दलील को खारिज करते हुए कोर्ट ने मामले को निष्पादित कर दिया. इसके तत्काल बाद राज्य सरकार ने डॉ एसके चौधरी को रिम्स के अधीक्षक पद से हटा दिया. उनकी नियुक्ति ब्लड बैंक में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में की गयी है.
स्थानांतरण को गलत बताया गया था : हाइकोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रार्थी डॉ एसके चौधरी की अोर से कहा गया कि उनका स्थानांतरण सही नहीं है. साथ ही आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया गया. वहीं, इस मामले में राज्य सरकार की अोर से भी शपथ पत्र दायर किया गया था. रिम्स की अोर से अधिवक्ता डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अधीक्षक पद से प्रार्थी को हटाया जाना उचित है तथा वह जरूरी भी है. एक करोड़ से अधिक की वित्तीय अनियमितता हुई है. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. इसकी जांच में प्रार्थी डॉ एसके चाैधरी बाधा पहुंचाते हैं. वित्तीय अनियमितता की विशेष अंकेक्षण कराने में बाधा डाल रहे हैं. उनका पद से हटना जरूरी है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी डॉ एसके चाैधरी ने याचिका दायर कर रिम्स अधीक्षक पद से हटाये जाने संबंधी आदेश को चुनाैती दी थी.
डॉ विवेक कश्यप को बनाया गया रिम्स का अधीक्षक
राज्य सरकार ने पीएसएम विभाग के प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष डाॅ विवेक कश्यप को रिम्स के अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया है. स्वास्थ्य विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है. विभाग द्वारा अधिसूचना में कहा गया है हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में डॉ एसके चौधरी को रिम्स अधीक्षक के पद से हटाया गया है. उन्हें अपने ही वेतनमान में ब्लड बैंक में पदस्थापित किया गया है. साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी ब्लड बैंक के पद को डॉ एसके चौधरी के सेवानिवृत्त तक के लिए उत्क्रमित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement