19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली-गोमिया उपचुनाव : चुनाव में गड़बड़ी खत्म करेगा वीवीपैट, जानें कैसे

रांची : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि गोमिया व सिल्ली उपचुनाव में पहली बार इवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा. सभी बूथों पर सभी इवीएम के साथ वीवीपैट जुड़ा होगा. इसमें मतदाता को सात सेकेंड तक अपना वोट कागज पर दिखायी देगा. वीवीपैट पर मतदाता […]

रांची : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि गोमिया व सिल्ली उपचुनाव में पहली बार इवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा. सभी बूथों पर सभी इवीएम के साथ वीवीपैट जुड़ा होगा. इसमें मतदाता को सात सेकेंड तक अपना वोट कागज पर दिखायी देगा. वीवीपैट पर मतदाता के वोट के मुताबिक उम्मीदवार का नाम और उसका चुनाव चिह्न प्रदर्शित होगा.
उसके बाद कागज मशीन के अंदर चली जायेगी. मतगणना के दौरान आवश्यकता महसूस करने पर वीवीपैट से कागज निकाल कर उसका इवीएम में पड़े वोटों के साथ मिलान भी किया जा सकेगा. इससे इवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका खत्म होगी.
श्री ख्यांगते ने कहा कि गोमिया व सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कराये जा रहे हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों के जिला प्रशासन के साथ आयोग के अधिकारी विधि व्यवस्था और सुरक्षा की समीक्षा कर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि सिल्ली व गोमिया विधानसभाक्षेत्र में 28 मई को सुबह सात से दिन के तीन बजे तक मतदान होगा. उम्मीदवार 10 मई तक नामांकन कर सकते हैं. 11 मई को नामांकन की समीक्षा होगी. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मई है. 31 मई को मतगणना होगी. गोमिया में 268047 और सिल्ली में 195015 मतदाता विधायक चुनने के लिए वोट करेंगे. गोमिया में 341 व सिल्ली में 278 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें