Advertisement
झारखंड : बंद के दौरान लंबी दूरी की बसों पर लगा ब्रेक, जानें राज्य के अन्य जिलों को हाल
महाराष्ट्र में हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में माओवादियों ने बुलाया था भारत बंद रांची : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को माओवादियों द्वारा बुलाये गये भारत बंद का झारखंड में आंशिक असर दिखा. रांची के खादगढ़ा स्टैंड से चलनेवाली लंबी दूरी की अधिकांश […]
महाराष्ट्र में हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में माओवादियों ने बुलाया था भारत बंद
रांची : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को माओवादियों द्वारा बुलाये गये भारत बंद का झारखंड में आंशिक असर दिखा. रांची के खादगढ़ा स्टैंड से चलनेवाली लंबी दूरी की अधिकांश बसें नहीं चली. इससे यात्री परेशान रहे. हालांकि, ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. बाजार आम दिनों की तरह ही खुले रहे.
चाईबासा के मनोहरपुर व आनंदपुर में बंद असरदार रहा. बाजार पूरी तरह बंद था. मनोहरपुर के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ताले लटके रहे. बैंक खुले जरूर रहे, लेकिन किसी प्रकार का कामकाज नहीं होने से बैंककर्मी दोपहर में ही अपने घरों को लौट गये.
बसों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इक्का-दुक्का छोटी गाड़ियों का परिचालन हुआ. वाहनों का परिचालन नहीं होने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा. जबकि, बंदगांव में बंदी को देखते हुए टेबो घाटी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
राज्य के अन्य जिलों को हाल
बंद के असर की वजह से गुमला के डुमरी में कुछ दुकानें बंद रहीं. सरकारी कार्यालयों व बैंकों में सन्नाटा पसरा रहा. बस नहीं चलने से यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़ा. वहीं, बेरमो के खासमहल-कोनार परियोजना से ठप रही कोल ट्रांसपोर्टिंग.
हाइवा और ट्रक जहां-तहां खड़े हो गये. कर्मियों के भय के कारण तीन कांटा घरों को बंद कर दिया. शुक्रवार को दिन भर ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. यात्री वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों से कम रहा. हालांकि, अधिकतर व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे. बैंकों में ग्राहकों की संख्या कम देखी गयी. इधर, बेरमो थाना क्षेत्र में नक्सली बंदी का कोई असर नहीं देखा गया.
फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली बाजार, करगली गेट, सुभाषनगर, जवाहर नगर की दुकानें खुली रहीं. रोजाना की तरह बाजारों में लोगों ने खरीदारी की. फुसरो से खुलने वाली लंबी दूरी की बसें नहीं चली. बैंक, पेट्रोल पंप, एटीएम, स्कूल, कॉलेज आदि खुले रहे. बंद के कारण कोयला और छाई ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित रही. ट्रेनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement